राष्ट्रपति से संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं ने की मुलाकात, रखी ये मांग | Sanmarg

राष्ट्रपति से संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं ने की मुलाकात, रखी ये मांग

नई दिल्ली: संदेशखाली की पांच महिलाओं समेत कथित 11 पीड़ितों ने शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। उन्होंने राष्ट्रपति से अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदाय की सुरक्षा के लिए हस्तक्षेप की मांग की। सेंटर फॉर SC/ST सपोर्ट एंड रिसर्च के निदेशक डॉ. पार्थ बिस्वास ने कहा कि पीड़ितों में 5 महिलाएं और 6 पुरुष शामिल थे। सभी ने संदेशखाली की समस्या को लेकर राष्ट्रपति मुर्मू को एक ज्ञापन सौंपा है। राष्ट्रपति ने पूरे मामले को बड़ी सहानुभूति के साथ सुना और इससे बहुत दुखी हुईं।

राष्ट्रपति से हस्तक्षेप करने की मांग
पार्थ ने कहा कि पीड़ितों ने संदेशखाली में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदाय की सुरक्षा के लिए राष्ट्रपति से हस्तक्षेप का आग्रह किया। ज्ञापन में कहा गया है कि पीड़ित परिवारों की स्थिति बेहद चिंताजनक है और इस पर तत्काल ध्यान देने और हस्तक्षेप की आवश्यकता है।

ये भी पढ़ें: ममता बनर्जी के स्वास्थ्य को लेकर बंगाल प्रशासन ने दी बड़ी अपडेट, बताया रात को …

पीड़ितों ने कहा कि हमारे देश में न्याय और समानता के संरक्षक के रूप में आपकी सम्मानित स्थिति को देखते हुए हमारा मानना है कि इस मामले को प्रभावी ढंग से संबोधित करने में आपका मार्गदर्शन और सहायता महत्वपूर्ण है। इसमें आगे कहा गया कि राष्ट्रपति मुर्मू का हस्तक्षेप संदेशखली में उत्पीड़ित लोगों को सांत्वना और राहत देगा और पूरे भारत में हाशिए पर रहने वाले समुदायों के लिए आशा की किरण के रूप में काम करेगा। आपकी बुद्धिमत्ता और करुणा का हमारे देश भर में लाखों लोग सम्मान करते हैं। बता दें कि शाहजहां फिलहाल सीबीआई की कस्टडी में है।

Visited 136 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर