कोलकाता : हाल ही में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घबराए हुए लहजे में कहा था कि वह बुलाए जाने पर भी राजभवन नहीं जाएंगी। गुरुवार को उन्होंने राज्य सरकार के सचिवालय नवान्न से सवाल उठाया कि उनकी पार्टी के विधायक राजभवन क्यों जाएंगे? खासकर तब जब राजभवन में हो रहे करतुत के बाद लड़कियों को वहां जाने से डर लग रहा है। मुख्यमंत्री के आदेश के बारे में पूछे जाने पर सयंतिका ने कहा, ”हमारी नेत्री ने हमें बताया है। इसके बारे में और कोई बात नहीं करना चाहती। राजभवन जाने का सवाल ही नहीं उठता। हम राज्यपाल के पद का सम्मान करते हैं। लेकिन इस संबंध में पार्टी नेता का आदेश अंतिम है।
Visited 158 times, 1 visit(s) today