कोलकाता – पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 2 जनवरी गुरुवार को बीएसएफ पर कई सवाल खड़े किये हैं। दीदी ने बीएसएफ पर पश्चिम बंगाल में बांग्लादेशी घुसपैठियों को बंगाल में घुसने देने का आरोप लगाया है। दीदी के द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद इस मामले पर विवाद चालू हो गया है। इसके पहले ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने भी बांग्लादेश को लेकर केंद्र बलों पर कई आरोप लगाए थे।
दीदी ने कहा कि……
ममता दीदी ने इसे केंद्र की नापाक योजना बताते हुए यह आरोप लगाया कि बांग्लादेश सीमा की रक्षा करने वाली बीएसएफ बंगाल में घुसपैठ की अनुमति दे रही है। उन्होंने कहा कि इस्लामपुर, सीताई, चोपड़ा के रास्ते से लोग घुस रहे हैं और इस बात कि उनके पास खबर है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार इसका कोई विरोध नहीं कर रही है।
अभिषेक ने केंद्र सरकार से मांगा जवाब
ममता बनर्जी के साथ ही अभिषेक बनर्जी ने कहा कि हर कोई जानता है कि बांग्लादेश में किस तरह जुल्म हो रहा है और किस तरह अराजकता फैल रही है। उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार की चुप्पी इस मामले पर अटकलों को बढ़ा रही है। अभिषेक बनर्जी ने इस मुद्दे पर केंद्र सरकार से जवाब देने को कहा है। इसके साथ ही अभिषेक ने कहा कि हम चाहते हैं कि केंद्र सरकार जवाब दे या यूं कहें कि उस भाषा में जवाब दे जो शायद बांग्लादेश समझता हो।