West bengal Weather: बंगाल में कड़ाके की ठंड के बीच फिर बारिश की आशंका, जानें मौसम का ताजा अपडेट | Sanmarg

West bengal Weather: बंगाल में कड़ाके की ठंड के बीच फिर बारिश की आशंका, जानें मौसम का ताजा अपडेट

कोलकाता: बीते दिन सोमवार को कोलकाता कड़ाके की ठंड से सिहर उठा। आज यानी मंगलवार(23 जनवरी) को सुबह से ही धूप होने की वजह से लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली। जबकि आने वाले दिनों के लिए मौसम विभाग ने एक बार फिर से बारिश की आशंका जताई है। आज यानी 23 से 25 जनवरी तक बंगाल में बारिश की संभावना जताई गई है। साथ ही सिक्किम में भी बारिश की आशंका है। इसका असर बंगाल के ऊंचे पहाड़ी इलाकों पर दिखाई पड़ सकता है। आने वाले दो दिनों में दार्जिलिंग में बर्फबारी की आशंका जताई गई है।

बता दें कि उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक विपरीत चक्रवात बन गया है। जिसके कारण बंगाल में बारिश की संभावना है। कल यानी बुधवार को पश्चिमी हवा उत्तर पश्चिम भारत में प्रवेश करेगी। यह हवा अगले तीन से चार दिनों तक प्रभावी रहेगी।

कोलकाता में कैसा रहेगा तापमान ?

इस सीजन में पहली बार सोमवार रात का तापमान 11 डिग्री तक गिर गया। वहीं, आज सुबह से ही अच्छी धूप खिली। आने वाले दिन यानी बुधवार को शहर में हल्की बारिश की संभावना है। दक्षिण बंगाल की बात करें तो अधिकांश जिलों में आज हल्के से मध्यम कोहरे की संभावना है। आज पूर्वी और पश्चिमी मिदनापुर में हल्की बारिश की संभावना है। वहीं, झारग्राम, बांकुरा और दक्षिण 24 परगना में भी आज हल्की बारिश हो सकती है। 24 जनवरी को बारिश थोड़ी बढ़ सकती है। कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में बारिश की संभावना है। हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। 25 जनवरी को बारिश का असर कम हो जाएगा। उस दिन पूर्व-पश्चिम मेदिनीपुर और दक्षिण 24 परगना में हल्की बारिश हो सकती है।

पहाड़ी इलाकों में बर्फ गिरने के आसार

मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार तक दार्जिलिंग और ऊंचे पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। दार्जिलिंग और कलिम्पोंग में अगले शनिवार तक भी बारिश हो सकती है। तापमान की बात करें तो फिलहाल कड़ाके की ठंड रहेगी। सिक्किम में अगर बारिश हुई तो इसका असर दार्जिलिंग के पहाड़ी इलाकों पर पड़ेगा। कोहरा उत्तर बंगाल के लगभग सभी जिलों में छाया रहेगा। मालदा और दिनाजपुर में अधिक कोहरा पड़ेगा।

Visited 4,815 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर