West Bengal By-Election: आज उपचुनाव के दौरान बंगाल में चली बम और गोलियां, कई घायल | Sanmarg

West Bengal By-Election: आज उपचुनाव के दौरान बंगाल में चली बम और गोलियां, कई घायल

कोलकाता: आज सुबह 7 बजे से पश्चिम बंगाल के छह विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव की शुरुआत हो गई। ये चुनाव अलीपुरद्वार, कूचबिहार, उत्तर 24 परगना, बांकुड़ा, और पश्चिम मेदिनीपुर जिलों की सीटों पर हो रहे हैं, और शाम 5 बजे तक मतदान चलेगा। इन सीटों पर कुल 44 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। वोटों की गिनती 23 नवंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी।

 

हिंसा के बीच मतदान

चुनाव के पहले ही दिन उत्तर 24 परगना जिले के नैहाटी में हिंसा की एक बड़ी घटना सामने आई। बुधवार सुबह, पालघाट इलाके के एक चाय की दुकान में घुसकर कुछ हमलावरों ने गोलियां और बम फेंके। इस हमले में एक व्यक्ति को गोली लगी और कई लोग बम धमाके में घायल हो गए। इस घटना ने इलाके में डर का माहौल बना दिया।

 

बूथ पर पहुंचकर एजेंट को बैठाया

नैहाटी में बीजेपी के उम्मीदवार रूपक मित्रा ने जब सुना कि उनके पार्टी एजेंट को बूथ में बैठने से रोका जा रहा है, तो वह खुद मौके पर पहुंचे और एजेंट को बैठाकर मतदान प्रक्रिया को सुचारू बनाने का प्रयास किया। इस बीच, केंद्रीय पुलिस बल की 108 कंपनियां पूरे चुनावी क्षेत्र में तैनात की गई हैं ताकि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो सके। चुनावों में इस तरह की हिंसा से चुनावी माहौल में तनाव बना हुआ है, और लोग अब यह डर महसूस कर रहे हैं कि कहीं यह सिलसिला और बढ़ न जाए।

Visited 130 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर