निकासी व्यवस्था चरमराई, इलाके के लोग ले रहे हैं नाव का सहारा | Sanmarg

निकासी व्यवस्था चरमराई, इलाके के लोग ले रहे हैं नाव का सहारा

हुगली : जिले के कई इलाकों में बारिश के दिनाें में जल निकासी की समस्या देखी जाती है, लेकिन श्रीरामपुर का एक इलाका ऐसा है जहां जनवरी के महीने में जल जमाव की समस्या देखने का मिल रही है। श्रीरामपुर के पियारापुर ग्राम पंचायत के बड़ा बेलू इलाके में जल निकासी व्यवस्था चरमराई हुई है। यहां जल निकासी अवरुद्ध होने से 250 परिवारों के घरों में पानी घुस गया है। बता दें ​कि बड़ा बेलू इलाके में पिछले एक साल से गोदाम निर्माण के लिए दीवार का काम चल रहा है जिसके कारण इलाके से पानी नहीं निकलने के कारण लोगों को अब नाव का सहारा लेना पड़ रहा है।

ग्रामीणों ने जताया विरोध

जल जमाव को लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताया है। उनका आरोप है कि भूमि को भरकर बनाई जा रही है गोदाम की बाउंड्री के कारण 250 परिवारों के घरों में पानी घुस गया है। ग्रामीणों की शिकायत है कि बड़े क्षेत्र में दीवार के निर्माण के कारण गांव की जल निकासी व्यवस्था बाधित हो गई है। पंचायत से लेकर अन्य प्रशासनिक विभाग को जानकारी दी गई है, लेकिन निकासी की समस्या का समाधान नहीं हुआ है। हालत ऐसी है कि बारिश का मौसम नहीं होने पर भी बड़ा बेलू के निवासी पानी से परेशान हैं और उन्हें नाव का सहारा लेना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि निकासी व्यवस्था दुरुस्त की जाये अन्यथा वे निर्माण कार्य बंद करवा देंगे। ग्रामीणों ने कहा कि बड़ा बेलू की यह जगह पहले से दलदली है, गोदाम के लिए दीवार निर्माण के कारण जल निकासी ठप हो गई है। घरों में पानी घुस रहा है। जब तक निकासी व्यवस्था को ठीक नहीं किया जाएगा, निर्माण कार्य नहीं होने देंगे।

यह कहना है ग्राम पंचायत के उप प्रधान का

पियारापुर ग्राम पंचायत के उप प्रधान निमाई मंडल ने कहा कि जल निकासी व्यवस्था ठीक होने तक काम बंद रखने को कहा गया था, लेकिन उन्होंने नहीं सुना। हम चाहते हैं कि जल निकासी व्यवस्था को जल्द से जल्द ठीक किया जाये। समस्या के समाधान के लिए श्रीरामपुर उत्तरपाड़ा ब्लॉक के बीडीओ कार्यालय में सभी पक्षों के साथ बैठक की गई। समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जायेगा।

वनभूमि कर्माध्यक्ष ने यह कहा

इलाके में पहुंची वनभूमि कर्माध्यक्ष तृप्ति कर्माकर ने कहा कि बीएलएलआरओ ने मुझे बड़ा बेलू के क्षेत्र का दौरा करने और रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है। हालांकि जलाशय को भर दिया गया है और वर्तमान स्थिति बदतर है।

गोदाम निर्माण कर रही संस्था के एक कर्मचारी ने कहा

गोदाम निर्माण की जिम्मेदारी संभाल रहे विकास नियोगी ने कहा कि गत शुक्रवार को बातचीत हुई थी और सोमवार से कार्य चल रहा है। इसके अलावा जानकारी कंपनी के अधिकारी दे पाएंगे।

Visited 9 times, 5 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर