दीघा में लाखों की कीमत में बिकी ये मछली | Sanmarg दीघा में लाखों की कीमत में बिकी ये मछली

दीघा में लाखों की कीमत में बिकी ये मछली

दीघा : दीघा के मछली नीलामी केंद्र में एक बार फिर एक दुर्लभ तेलिया भोला मछली ने सबका ध्यान आकर्षित किया। 21 किलोग्राम वजनी इस मछली की कीमत दो लाख रुपये से भी अधिक लगाई गई। नीलामी में इसे 2 लाख 16 हजार रुपये में बेचा गया, जिससे ट्रॉलर मालिक को अच्छी कमाई हुई। यह मछली ओडिशा के एक ट्रॉलर में पकड़ी गई थी और अपनी विशेष प्रजाति और वजन के कारण आकर्षण का केंद्र बनी रही। इस मछली की ऊंची कीमत ने स्थानीय मछुआरों और व्यापारियों के बीच काफी उत्सुकता पैदा कर दी है, जो इसे अपनी किस्मत बदलने वाला सौदा मानते हैं।

Visited 281 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर