आदमी तप रहा और कुत्तों व घोड़ों के लिए लगे हैं एसी…. | Sanmarg

आदमी तप रहा और कुत्तों व घोड़ों के लिए लगे हैं एसी….

कोलकाता : ईडन में लगातार आईपीएल मैचों के दबाव के कारण गंभीर रूप से झुलसने से कलकत्ता पुलिस के घोड़ों और कुत्तों की मौत हो गई। इसलिए उन्हें स्वस्थ रखने के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं। बता दें कि ड्यूटी के घंटे लगभग आधे कर दिए गए हैं। दोपहर के समय किसी को भी बाहर जाने की अनुमति नहीं है जब तक कि कोई विशेष आवश्यकता न हो। शरीर को स्वस्थ और तरोताजा रखने के लिए भोजन सूची में भी बदलाव किया गया है। सभी को नियमित रूप से एसी कमरों में रखा जाता है। जरूरत पड़ने पर सलाइन दी जाती है। ईडन में लगातार आईपीएल मैचों के दबाव के कारण गंभीर रूप से झुलसने से कलकत्ता पुलिस के घोड़ों और कुत्तों की मौत हो गई। इसलिए उन्हें स्वस्थ रखने के लिए ऐसी सभी व्यवस्थाएं की गई हैं।

ग्लूकोज या ओआरएस मिश्रित पानी पिलाया जा रहा….

अलीपुर मौसम विभाग ने कहा है कि अगले एक सप्ताह तक कोलकाता में बारिश की कोई संभावना नहीं है। शहर का तापमान पहले ही 41 डिग्री पार कर चुका है। घोड़ों और कुत्तों को स्वस्थ रखने के लिए अलग से उपाय किये जाते हैं। पहले घोड़ों को लगातार 4 घंटे तक ड्यूटी पर लगाया जाता था लेकिन फिलहाल इसे बंद कर दिया गया है। घोड़ों को हर दिन दो घंटे की ड्यूटी दी गई है। दोपहर के समय, जब सूरज सबसे तेज़ होता है, घोड़ों को बाहर छोड़ने पर भी प्रतिबंध है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक घोड़ों के भोजन की सूची में भी बदलाव किया गया है। गर्मी के कारण प्रत्येक घोड़े को प्रतिदिन ग्लूकोज या ओआरएस मिश्रित पानी दिया जाता है। बता दें क‌ि घोड़ों को नहलाने की भी सुविधा भी दी जा रही है। इसी के साथ घोड़ों को हरी घास खिलाने पर भी जोर दिया जा रहा है। ड्यूटी खत्म करने के बाद उन्हें एसी रूम में रखा जाता है। कोलकाता पुलिस के घुड़सवार दल में फिलहाल 71 घोड़े हैं। इनमें से कुछ घोड़े अलीपुर बॉडीगार्ड लाइन्स में हैं जबकि बाकी एसएन बनर्जी रोड अस्तबल में रखे गए हैं। उस अस्तबल में एसी रूम की व्यवस्था की गई है।

पशुचिकित्सक सुरजीत बोस ने बताया…

बता दें कि कलकत्ता पुलिस कैवेलरी के पशुचिकित्सक सुरजीत बोस ने कहा ‘मनुष्यों की तरह जानवरों को भी गर्मी में दिक्कत होती है। घोड़ों को स्वस्थ रखने के लिए भोजन से लेकर पानी तक सब कुछ निर्धारित है। प्रत्येक घोड़े की व्यक्तिगत रूप से निगरानी की जाती है।

जो घोड़े अधिक उम्र के हैं उनके लिए विशेष व्यवस्थाएं हैं। जब तक बहुत जरूरी न हो, उन्हें इस दौरान बाहर जाने से मना किया जाता है।’ यहां कुत्तों के साथ-साथ घोड़ों के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है।

कोलकाता पुलिस के डॉग स्क्वायड की विशेष देखभाल…

लालबाजार सूत्रों के अनुसार, कोलकाता पुलिस के डॉग स्क्वायड में फिलहाल 34 कुत्ते हैं। कोलकाता पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में रखे गए डॉग स्क्वायड के उन सदस्यों ने फिलहाल धूप में व्यायाम करना बंद कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक ट्रेनर उन 34 कुत्तों को सुबह 7 बजे से 9 बजे तक ट्रेनिंग देते थे। अब सुबह साढ़े पांच बजे से साढ़े छह बजे तक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जबकि प्रशिक्षण पुलिस प्रशिक्षण स्कूल के अंदर होता है, बाहरी प्रशिक्षण गर्मियों के लिए बंद रहता है। बाहरी ड्यूटी के दौरान हैंडलर बर्फ जैकेट, गीले तौलिये और ग्लूकोज ले जाते हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुत्तों को बाहर ड्यूटी पर जाने पर भी अपने शरीर को बार-बार गीले तौलिये से पोंछने को कहा गया है ताकि उन्हें कोई परेशानी न हो इसके साथ ही लंबी ड्यूटी के बजाय छोटी ड्यूटी की भी व्यवस्था की गई है। इसके अलावा पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में कुत्तों को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कूलर या एसी में रखा जाता है। वर्तमान में, कोलकाता पुलिस के डॉग स्क्वाड में 34 कुत्तों में 25 लैब्राडोर, चार जर्मन शेपर्ड, एक बीगल, एक रॉटवीलर और एक डोबर्मन शामिल हैं। इसके अलावा, दो कॉकर स्पैनियल हैं। इस बल के 11 नये सदस्य भी चंडीगढ़ में प्रशिक्षण ले रहे हैं।

Visited 114 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर