Behala Accident के बाद भी नहीं बदली शहर की सूरत, तो इसलिये … | Sanmarg

Behala Accident के बाद भी नहीं बदली शहर की सूरत, तो इसलिये …

बेहला ही नहीं पूरा कोलकाता पटा है अतिक्रमण से
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : महानगर में अतिक्रमणकारियों का बोलबाला है। फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कई बार कोलकाता नगर निगम द्वारा कार्रवाई करने के बाद भी यह लोग बाज नहीं आते हैं, जिसका नतीजा यह है कि हर रोज राहगीर दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे हैं। हर साल इस प्रकार के हादसों में मौतों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। गत शुक्रवार काे भी बेहला में हुए दुर्घटना के लिए कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण को दोष दिया जा रहा है। हालांकि यह समस्या ना केवल बेहला बल्कि पूरे कोलकाता की सड़कों की है, जहां सड़क की दोनों तरफ कारोबारियों ने फुटपाथ पर कारोबार फैला रखा है। कोलकाता नगर निगम के तमाम प्रयासों के बाद भी फुटपाथ पर अतिक्रमण बदस्तूर जारी है। इसे लेकर समय-समय पर टाउन वेंडिंग कमेटी के सदस्यों द्वारा मार्केट का दौरा किया जाता है और फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले उन सभी हॉकरों को जिनकी दुकान तय सीमा से अधिक जगह घेरी हुई होती है, उन सभी को दुकान का दायरा कम करने का निर्देश दिया जाता है। इसके बाद भी हॉकर अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आते, उल्टे फुटपाथ पर टेबल- बेंच लगाकर इन हॉकरों ने स्थायी तरीके से कब्जा कर रखा है, जिससे लोगों को मजबूरन सड़क के किनारे चलना पड़ता है।
अतिक्रमण से हो रही है जाम की समस्या
हाथीबागान, बड़ाबाजार और गरियाहाट के पास मुख्य सड़क पर लोगों को सुरक्षित रास्ता तय कराने के लिए फुटपाथ बनाए गए हैं, लेकिन फुटपाथ पर जगह-जगह कपड़े के दुकानदार, फास्ट फूड व फलों की रेहड़ी लगाने वालों ने कब्जा कर अतिक्रमण कर रखा है। लोगों को मजबूरन सड़क पर वाहनों की आवाजाही के बीच चलना पड़ रहा है, जिससे वाहनों की गति पर एक तरह से ब्रेक लग जाता है और जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। स्थानीय निवासी रमेश सिंह ने बताया कि इस मार्ग पर अतिक्रमण की समस्या एक दिन की नहीं है। सुबह से लेकर रात तक दुकानदारों का कब्जा रहता है। फुटपाथ पर अतिक्रमण के चलते सड़क पर हर समय जाम की समस्या बन जाती है। ऐसे में सड़क पर पैदल चलने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बड़ाबाजार के निवासी राहुल दास ने बताया कि दुकानदारों की मनमानी ऐसी है कि फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने को तैयार नहीं हैं। जगह-जगह फुटपाथ पर दुकान का सामान रख दुकानदारों ने कब्जा कर रखा है। यदि कोई राहगीर दुकानदारों से अतिक्रमण हटाने को कहता है तो उससे झगड़ने लगते हैं।
उत्तर से लेकर दक्षिण कोलकाता जूझ रहा है अतिक्रमण की समस्या से
गत शुक्रवार को मेयर फिरहाद हकीम ने भी अतिक्रमण की समस्या से निपटारे के लिए सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें सड़क से 50 मीटर की दूरी पर बैठने को कहा है। मेयर ने कहा है कि अगर कोई दुकानदार तय स्थान पर नहीं बैठकर अपनी मनमनी करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। इस दिन मेयर ने कोलकाता पुलिस को भी इसकी निगरानी का निर्देश दिया है। इस अतिक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित उत्तर कोलकाता में श्यामबाजार फाइव प्वाइंट क्रॉसिंग, हाथीबागान, मध्य कोलकाता में बड़ा बाजार, पोस्ता, डलहौजी और दक्षिण कोलकाता में पार्क स्ट्रीट, मिंटो पार्क और गरियाहाट इलाके हैं।

Visited 257 times, 4 visit(s) today
शेयर करे
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : कोलकाता में आज का तापमान 30.99 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आज न्यूनतम
कोलकाता : कोलकाता पुलिस कमिश्नर के इस्तीफे की मांग को लेकर सोमवार को जूनियर डॉक्टरों ने लालबाजार अभियान का आयोजन किया
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के सबसे बड़े त्योहार दुर्गा पूजा में अब एक महीने का ही समय रह गया है। दुर्गा
सीबीआई की लंबी पूछताछ के बाद कार्रवाई कोलकाता: आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को आखिरकार गिरफ्तार कर
कोलकाता के रेप-मर्डर मामले में आरोपी संजय रॉय ने नया दावा किया है कि 8 अगस्त की रात वह गलती
कोलकाता : पॉपुलर बंगाली सिंगर श्रेया घोषाल ने हाल ही में कोलकाता में आयोजित होने वाले अपने संगीत कार्यक्रम को
कोलकाता: आरजी कर अस्पताल में चल रहे विवाद के बीच जूनियर डॉक्टरों का सीज वर्क लगातार जारी है। गुरुवार को
कोलकाता: दुर्गा पूजा के त्योहार की तैयारी के बीच, यात्रियों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए, एयरलाइंस ने
आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल एक बार फिर सीबीआई की जांच के केंद्र में है। शुक्रवार को, सीबीआई के
कोलकाता : कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर की घटना ने देशभर में हंगामा मचा दिया है।
कोलकाता : कोलकाता में आरजी कर अस्पताल के मुर्दाघर में सीबीआई की छापेमारी ने एक नई हलचल मचा दी है।
कोलकाता : कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर की हत्या के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले
ऊपर