मामले में पुलिस ने दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया है
नदिया : गुरुवार को ट्यूशन पढ़ने गये 9वीं कक्षा के छात्र प्रीतम विश्वास का शव शुक्रवार की सुबह एक मैदान से बरामद किया गया। यह घटना नदिया के नकासीपाड़ा थाना इलाके की है। परिवारवालों का आरोप है कि उसके गले पर कसे जाने का निशान था जिससे उन्होंने पुलिस में हत्या मामला दर्ज कराया है। दूसरी ओर घटना की छानबीन करने के बाद पुलिस ने प्रीतम के दो दोस्तों को पकड़कर उनसे पूछताछ की। पूछताछ के बाद ही पुलिस ने दोनों नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया है कि प्रीतम के गेम का पासवर्ड उन दोनों ने मांगा था, पासवर्ड नहीं देने के कारण ही उन्होंने प्रीतम को पीटा था जिससे उसकी मौत हो गयी। घटनास्थल से प्रीतम का मोबाइल फोन भी नदारद था, पुलिस उसकी खोज कर रही है।