सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संदेशखाली में प्रशासनिक सभा की। उनकी सभा के 24 घंटे बीतते ना बीतते राज्य के विरोधी दल नेता शुभेंदु अधिकारी संदेशखाली पहुंचेंगे। बताया गया है कि वे मंगलवार को संदेशखाली में जनसंयोग यात्रा करेंगे। इसके साथ ही कर्मियों के साथ बैठक भी वे कर रहे सकते हैं। अपने संदेशखाली यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि कितने झूठ बोले गये हैं और क्या-क्या धमकियां दी गयीं, यह आम लोगों से वे जानकारी लेंगे।
Visited 12 times, 1 visit(s) today