शिक्षक भर्ती घोटाले का साइड इफेक्ट, बीरभूम में बंद हुआ स्कूल में कक्षा 11 में नामांकन | Sanmarg

शिक्षक भर्ती घोटाले का साइड इफेक्ट, बीरभूम में बंद हुआ स्कूल में कक्षा 11 में नामांकन

रामपुरहाट : हाईकोर्ट के आदेश पर करीब 26 हजार शिक्षकों की नौकरी रद्द हो गयी है। इस आदेश के बाद जहां कुछ लोगों में खुशी है तो वहीं इसके साइड इफेक्ट भी अब सामने आने लगे हैं। अदालत के उक्त आदेश के कारण शिक्षकों की नौकरी जाने से एक के स्कूल ने ग्यारहवीं कक्षा में छात्रों का प्रवेश बंद कर दिया है। ऐसी स्थिति बीरभूम के मुरारई 2 नंबर ब्लॉक के जाजीग्राम सर्वोदय आश्रम हाई स्कूल में उत्पन्न हो गयी है। बता दें कि इस विद्यालय में शिक्षकों की संख्या 10 थी। उसके बाद स्कूल को 12वीं कक्षा तक बढ़ाया गया। यहां विद्यार्थियों की संख्या करीब ढाई हजार है। कक्षा बढ़ने के बाद वर्ष 2016 में राज्य सरकार ने 3 शिक्षकों को इस स्कूल में भेजा था, लेकिन हाईकोर्ट के फैसले के कारण तीनों की नौकरी चली गई। नतीजतन, ग्यारहवीं कक्षा में फिलहाल कोई शिक्षक नहीं हैं। ऐसे में छात्रों के भविष्य को देखते हुए स्कूल प्रबंधन समिति ने 11वीं कक्षा में प्रवेश बंद करने का निर्णय लिया है। प्रबंधन समिति ने एक नोटिस के जरिये अपने फैसले की जानकारी दी है। इस संबंध में प्रिंसिपल दिव्येंदु रेजा ने बताया कि स्कूल में छात्रों की संख्या की तुलना में शिक्षकों की संख्या काफी कम है। नतीजतन, दबाव दोबारा बढ़ने पर छात्रों का भविष्य बर्बाद हो सकता है। इसलिए उक्त कक्षा में नामांकन बंद करने का निर्णय लिया गया है। वहीं स्कूल संचालन कमेटी के अध्यक्ष महेंदु शेखर दास ने बताया कि इलाके के लोग गरीबी रेखा से नीचे रहते हैं। इस स्कूल में कक्षा 11वीं में प्रवेश बंद होने के कारण कुछ समस्याएं होंगी, लेकिन वे कुछ नहीं कर सकते। वहीं अभिभावक समीर लाहा ने कहा कि आसपास के स्कूल मित्रपुर, पाइकर या नंदीग्राम में हैं। उन सभी स्कूलों में जाने के लिए 5-6 घंटे का समय लगता है। गांव के बच्चों को उन स्कूलों में जाने में समय और पैसा दोनों काफी लगेगा जो कई लोगों के पास नहीं है। परिणामस्वरूप, बच्चों की पढ़ाई को बीच में रोकना पड़ेगा, जो उचित नहीं है। उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि इस मुद्दे पर राज्य सरकार मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए इस स्कूल में तत्काल शिक्षकों की व्यवस्था करे।

Visited 85 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर