Bengal News : लिलुआ में शूटआउट ! | Sanmarg

Bengal News : लिलुआ में शूटआउट !

Crime-Scene

हावड़ा : शनिवार की शाम हावड़ा शहर में सरेआम असामाजिक तत्वों ने शूटआउट की घटना को अंजाम दिया है। घटना लिलुआ थानांतर्गत एल रोड की है। हमले में गोली लगने से अष्ट शी नामक व्यक्ति घायल हो गया। उसे गंभीर अवस्था में हावड़ा जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से पुलिस फरार हमलावरों की तलाश कर रही है।पुलिस सूत्रों के अनुसार शाम करीब 7:30 बजे जब अष्ट शी (42) नामक व्यक्ति एक दुकान के सामने खड़ा था, तभी पीछे से दो बाइक पर पीछा कर रहे चार बदमाशों ने उसे गोली मार दी। अष्ट को गंभीर हालत में हावड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मालूम हो कि घायल अष्ट कोना शिव मंदिर इलाके का रहनेवाला है। एक समय वह सट्टेबाजी का काम कर रहा था, लेकिन अब वह ऐसा नहीं करता था। इस हमले का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है। घटना की खबर मिलते ही हावड़ा सिटी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। अपराधियों की पहचान के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। शुरुआती जांच के मुताबिक हत्या की कोशिश पुरानी दुश्मनी के कारण हुई है। लिलुआ थाने की पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही है।

 

Visited 108 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर