Sealdah Station: सियालदह स्टेशन पर गंदगी या धूम्रपान करने वालों की अब खैर नहीं | Sanmarg

Sealdah Station: सियालदह स्टेशन पर गंदगी या धूम्रपान करने वालों की अब खैर नहीं

नई दिल्लीः सियालदह स्टेशन में प्रतिदिन 30 लाख से भी अधिक यात्री ट्रेनों से सफर करते हैं। स्टेशन में भारी संख्या में यात्री आने-जाने के कारण साफ-सफाई रख पाना मुश्किल है। रेलवे स्टेशन की स्वच्छता में सुधार के लिए रेलवे ने कई कदम उठाएं हैं। इसके तहत रेलवे ने स्टेशन को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए यात्रियों को जागरूक करने पर भी जोर दिया है। सियालदह स्टेशन के रेल प्रबंधक दीपक निगम ने कहा कि स्टेशनों पर गंदगी फैलाने और धूम्रपान करने के आरोपी यात्रियों पर जुर्माना लगाया जाएगा। रेलवे ने अब तक गंदगी फैलाने के अपराध में 865 मामले दर्ज किये गए हैं, जिसमें रेलवे ने अब तक 1,14,800 सौ रुपये का जुर्माना वसूला है। स्टेशन परिसर में धूम्रपान करने पर रेलवे ने 136 लोगों पर जुर्माना लगाया है जिसमें रेलवे ने अब तक 27,200 रुपये का जुर्माना वसूला है। जुर्माना वसूलने के साथ अपराधियों पर कार्रवाई भी की जा रही है।

Visited 620 times, 79 visit(s) today
शेयर करे
3
0

Leave a Reply

ऊपर