Heat kills civic volunteer : तपती गर्मी ने लील ली सिविक वालंटियर की जान | Sanmarg

Heat kills civic volunteer : तपती गर्मी ने लील ली सिविक वालंटियर की जान

मालदह : भीषण गर्मी के कारण एक सिविक वालंटियर की मौत हो गई। यह दर्दनाक घटना मालदह जिले के इं‌ग्‍लिश बाजार थाना अंतर्गत मिल्की के गामा नरहरपुर गांव में हुई। परिजन व पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक सिविक वालंटियर का नाम पांडव मंडल उम्र (37) वर्ष है। परिवार में पत्नी निरुपमा मंडल हैं। पांडव मंडल वर्तमान में मालदह पुलिस लाइन में कार्यरत थे। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक उन्होंने आज नए साल के मौके पर काम से छुट्टी ली थी। पारिवारिक सूत्रों से नौकरी के साथ-साथ पांडव मंडल खेती-बाड़ी का काम भी संभालते थे। आज भी वे छुट्टी लेकर खेत में ही गये थे। वहीं, अत्यधिक गर्मी के कारण नागरिक स्वयंसेवक बीमार पड़ गए। परिवार के सदस्यों को जल्दी खबर मिली और सिविक वालंटियर को मिल्की स्थानीय अस्पताल ले गए। वहां के डॉक्टरों ने हालत बिगड़ने पर पांडव मंडल को मालदह मेडिकल कॉलेज अस्पताल शिफ्ट कर दिया। मेडिकल कॉलेज लाए जाने के बाद आपातकालीन विभाग में कार्यरत डॉक्टरों ने सिविक वालंटियर को मृत घोषित कर दिया।

 

Visited 642 times, 2 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर