RG Kar hospital: कलकत्ता हाई कोर्ट के वकीलों ने निकाली रैली, आज होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई | Sanmarg

RG Kar hospital: कलकत्ता हाई कोर्ट के वकीलों ने निकाली रैली, आज होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

कोलकाता : आरजी कर काण्ड की पीड़िता के लिए इंसाफ की मांग लगातार तेज होती जा रही है। सोमवार को इंसाफ की मांग पर वकीलों, डॉक्टरों और कलाकारों ने रैली निकाली है। रक्षाबंधन के उत्सव के दिन जहां जूनियर डॉक्टरों ने काले रंग की राखी बांधी तो वहीं दूसरी ओर पीड़िता के लिए पूरा राज्य एकजुट होकर न्याय की मांग के साथ सड़क पर उतर आया है। मामले की गंभीरता को समझते हुए सुप्रीम कोर्ट ने खुद ही संज्ञान लिया है। आज यानी मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई की जाएगी। स्वत: संज्ञान लेना सुप्रीम कोर्ट को महत्वपूर्ण सार्वजनिक चिंता के मुद्दों को संबोधित करने की अनुमति देता है, खासकर तब जब उनमें मौलिक अधिकार और सुरक्षा की बात शामिल होती है।

हाई कोर्ट में वकीलों ने निकाला जुलूस 

कलकत्ता उच्च न्यायालय में प्रैक्टिस करने वाले वकीलों ने गुनहगारों को सजा देने की मांग को लेकर सोमवार को जुलूस निकाला। पश्चिम बंगाल के पूर्व महाधिवक्ता जयंत मित्रा सहित कई वरिष्ठ वकील विरोध मार्च में शामिल हुए। दोपहर में भोजनावकाश के दौरान वकील असली दोषियों को सजा देने की मांग करते हुए हाथों में तख्तियां लेकर उच्च न्यायालय के पास विरोध मार्च में शामिल हुए।

कैनवस पर पेंट कर जताया विरोध इधर, अकादमी ऑफ फाइन आर्ट्स के परिसर में कलाकारों द्वारा आरजी कर काण्ड का प्रतिवाद जताया गया। हालांकि प्रतिवाद का तरीका कुछ अलग रहा। कलाकारों ने कैनवस पर पेंटिंग के माध्यम से विरोध जताया।

डॉक्टरों ने किया लालबाजार मार्च 

कोलकाता के वरिष्ठ डॉक्टरों कुणाल सरकार और सुवर्ण गोस्वामी के नेतृत्व में सोमवार को लालबाजार मार्च किया। दरअसल, सोशल मीडिया पर किये गये एक पोस्ट के संबंध में डॉ. कुणाल सरकार को लालबाजार में तलब किया गया था। इसके विरोध में ही डॉक्टरों ने लालबाजार मार्च किया। कुणाल सरकार ने कहा, ‘हमें डॉक्टर के लिए न्याय चाहिए।’

और हमने कोई अपराध नहीं किया है।’ प्रदर्शनकारी एक और डॉक्टर मानस गुमटा ने कहा कि हमारी इंसाफ की मांग पर चल रहे आंदोलन को बिगाड़ने की कोशिश की गयी तो हमारा आंदोलन और ते​ज होगा।

Visited 123 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर