बनगांव : शनिवार को रेप पीड़िता अपने सौतेले पिता के खिलाफ कोर्ट में गवाही देने पहुंची थी। आरोप है कि कोर्ट में ही सौतेले पिता के दो दोस्तों ने उसे और उसकी मां को जान से मारने की धमकी दी। इस घटना को लेकर बनगांव कोर्ट परिसर में हंगामा मच गया। आखिरकार जब वह पीड़िता न्यायाधीश के सामने गवाही देने के लिए खड़ी हुई तो वह फूट फूट कर रोने लगी। सरकारी वकील समीर दास ने बताया कि लड़की को कोर्ट रूम से बाहर ले जाया गया और रोने का कारण जानने के लिए कहा गया। जब उसने धमकी की बात बतायी तो इसे न्यायाधीश ने गंभीरता से लिया। कोर्ट परिसर के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई इसमें देखा गया कि दो लोग पीड़िता को धमकी दे रहे थे। इसपर ही न्यायाधीश ने पुलिस को नाबालिग और उसकी मां की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। पुलिस का कहना है कि इसकी व्यवस्था की जा रही है।
कोर्ट परिसर में रेप पीड़िता को मिली धमकी !
Visited 11 times, 1 visit(s) today