New Market में युवती से छेड़छाड़ | Sanmarg

New Market में युवती से छेड़छाड़

कोलकाता : महानगर में बीच सड़क पर एक युवती से छेड़छाड़ करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। घटना न्यू मार्केट थानांतर्गत चौरंगी प्लेस की है। अभियुक्त का नाम इरफान खान (31) है। वह आनंदपुर के वेस्ट चौभागा का रहनेवाला है। पुलिस के अनुसार उत्तर 24 परगना के अशोकनगर की रहनेवाली पीड़ित युवती ने बताया कि पिछले 15 महीने से रंगमहल बार में काम करने वाला इरफान खान उसे रोजाना परेशान करता है। अभियुक्त ने रंगमहल बार के बाहर उसे रोका और उससे छेड़छाड़ की।

 

Visited 133 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर