24 घंटे में मानसून करेगा पश्चिम बंगाल में प्रवेश
जिलों में बारिश का अलर्ट
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : बंगाल के लोगों को जल्द ही भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। क्योंकि केरल के तट पर मॉनसून ने 8 जून को दस्तक दे दी है और यह मॉनसून धीरे-धीरे अब अन्य राज्यों की तरफ रुख कर रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान मॉनसून पश्चिम बंगाल में प्रवेश कर जाएगा। इस दौरान राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की स्थिति भी पैदा हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार मानसून सबसे पहले उत्तरी भाग से बंगाल में प्रवेश करेगा।
मानसून दिलाएगी गर्मी के सितम से राहत
अलीपुर मौसम विभाग के मुताबिक बारिश से पूरे उत्तर बंगाल को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। अगले कुछ दिनों में राज्य में तापमान में गिरावट भी आएगी। तापमान में यह गिरावट दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक दर्ज की जा सकती है। फिलहाल, कोलकाता समेत बंगाल के कई जिलों में भीषण लू चल रही है। मॉनसून के एंट्री के साथ ही राज्य की जनता तो भीषण हीटवेव से राहत मिलेगी। वहीं मौसम विभाग के अनुसार पुरुलिया, झाड़ग्राम, पश्चिम मिदनापुर, बांकुड़ा और पश्चिम बर्दवान के कुछ स्थानों पर अगले दो दिनों तक लू चलने की संभावना है। वहीं सोमवार को दक्षिण बंगाल के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश की संभावना भी जतायी गयी है।
इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में मानसून के उत्तर बंगाल में प्रवेश करने की प्रबल संभावना है। इस दौरान उत्तर भारत के कई जिलों में भारी बारिश होगी। अलीपुरद्वार और कूचबिहार जिले में भी बारिश हो सकती है। वहीं बंगाल के दक्षिणी हिस्से के लोगों को मॉनसून के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।
Monsoon Update : इंतजार की घड़ी हुई समाप्त, महज कुछ ही घंटों के भीतर Bengal में दस्तक देगा मानसून
Visited 285 times, 1 visit(s) today