Mob Lynching : अब तारकेश्वर में युवक की पीट-पीटकर हत्या | Sanmarg

Mob Lynching : अब तारकेश्वर में युवक की पीट-पीटकर हत्या

हुगली : बहूबाजार, सॉल्टलेक, झाड़ग्राम, पांडुआ के बाद अब तारकेश्वर से सामूहिक पिटाई में मौत का मामला सामने आया है। तारकेश्वर थाने के नैता माल पहाड़पुर ग्राम पंचायत के राणाबांध इलाके में युवक को चोर होने के संदेह में पीटा गया। मृतक का नाम विश्वजीत मन्ना (23) है। मृतक के परिवार ने दावा किया कि एक रिश्तेदार के घर से 50 हजार रुपये चुराने के आरोप में विश्वजीत को रविवार रात घर से ले जाया गया और बुरी तरह पीटा गया।बताया जा रहा है कि अभियुक्त मृतक के रिश्तेदार हैं। अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना की शिकायत तारकेश्वर थाने में दर्ज करायी गयी थी जिसके आधार पर तारकेश्वर थाने की पुलिस ने विकास सामंत और देवकांत सामंत को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला : मृतक विश्वजीत मन्ना पेशे से ड्राइवर था। विश्वजीत रविवार शाम साढ़े आठ बजे अपनी कार से घर लौटा। परिजनों के मुताबिक रविवार की रात विकास सामंत और उसका बेटा देवकांत सामंत विश्वजीत को नींद से उठाया और अपने साथ ले गये। विकास का कहना है कि विश्वजीत ने उसके घर से 50 हजार रुपये चुराये हैं और वह रुपये वापस मांगने लगा। वह यह बताने के लिए कहता है कि उसने वो रुपये कहां रखे हैं और अपने साथ ले गया। काफी समय बीत जाने के बाद जब वह घर नहीं लौटा तो उसे उसकी मां और पत्नी मौके पर पहुंचे। वहां जाकर देखा तो उसके हाथ-पैर बांधकर उसे बुरी तरह पीटा जा रहा है। विश्वजीत के एक अन्य दोस्त को भी कथित तौर पर पीटा गया। वह किसी तरह भाग निकला।
लोग कानून अपने हाथ में न लें: पुलिस : जिला सहित राज्य में सामूहिक पिटाई की घटना परचन्दननगर पुलिस कमिश्नर अमित पी जवालगी ने कहा कि उनके क्षेत्र में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है , लेकिन सभी पुलिस अधिकारी और कर्मियों सक्रिय रहने हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कोई भी घटना हो तुरंत घटनास्थल पर पहुंचें। उन्होंने लोगों से अपील किया लोग कानून को हाथ में न लें। पुलिस को घटना की जानकारी दें पुलिस करवाई करेगी।

 

Visited 143 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply