बांग्लादेश में जारी तनाव से प्रभावित हो रही हैं मेडिकल टूरिजम | Sanmarg

बांग्लादेश में जारी तनाव से प्रभावित हो रही हैं मेडिकल टूरिजम

कोलकाता के अस्पतालों में मरीजों की संख्या में आई भारी गिरावट

कोलकाता : बांग्लादेश में जारी तनाव का प्रभाव कोलकाता के स्वास्थ्य सेवा परिदृश्य पर पड़ा है। देश के अन्य शहरों की तुलना में बांग्लादेश के नागरिक सबसे अधिक संख्या में इलाज के लिए कोलकाता आते हैं। हालाँकि, सरकारी नौकरियों में आरक्षण के मुद्दे को लेकर पड़ोसी देश में जारी अशांति के कारण शहर के विभिन्न अस्पतालों में बांग्लादेशी मरीजों की संख्या में उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई है। चार्नॉक अस्पताल के एमडी प्रशांत शर्मा ने बताया कि अस्पताल में इलाज कराने के लिए आने वाले बांग्लादेशी रोगियों की संख्या में कमी देखी जा रही है। तनाव की स्थिति के मद्देनजर कई मरीजों को अप्वाइंटमेंट कैंसल करने पड़े हैं। जबक‌ि कईयों को अप्वाइंटमेंट पुनर्निर्धारित करना पड़ा है। अस्पताल अप्वाइंटमेंट रीशेड्यूल के लिए अस्पताल ने अपने संचार चैनलों में वृद्धि की है। वहीं यात्रा करने में असमर्थ रोगियों के लिए टेलीमेडिसीन सेवाओं का विस्तार किया गया है। गौरतलब है कि बांग्लादेश में जारी तनाव के कारण कई बांग्लादेशी मरीज अपने देश वापस लौटने में असमर्थ हैं। चॉर्नक अस्पताल की ओर से ऐसे रोगियों को आवासीय सहायता भी प्रदान की जा रही है। मनीपाल अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि कोलकाता में ग्रुप के तीनों अस्पतालों में हर महीने औसतन करीब 2,200 बांग्लादेशी मरीज इलाज कराने के लिए आते हैं। गत शुक्रवार से मरीजों की संख्या में गिरावट आई है। वर्तमान में अस्पताल के तीनों इकाइयों में 1,500 बांग्लादेशी मरीज इलाजरत हैं। गुरुवार से मेडिकल वीजा पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही कोलकाता और ढाका के बीच ट्रेन सेवाएँ भी निलंबित कर दी गई हैं। अस्पताल में इलाजरत कई मरीज अपने घर लौट गए हैं। हालांकि, कुछ अभी भी कोलकाता में ठहरे हैं। नारायाणा हेल्थ के ग्रुप सीओओ आर वैंकटेश ने बताया कि कोलकाता के नारायणा अस्पताल में करीब 25 बांग्लादेशी मरीजों का इलाज चल रहा है। तनाव की स्थिति के बीच पिछले 2 दिनों में मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि बांग्लादेश में जारी तनाव की स्थिति के बीच अस्पताल में इलाजरत मरीजों को अपने परिजनों से संपर्क करने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बेलव्यू क्लिनिक के सीईओ प्रदीप टंडन ने बताया कि बेले व्यू क्लिनिक में मुख्य तौर पर कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, बैरिएट्रिक और हाई एंड गैस्ट्रोएंटरोलॉजी सर्जरी के विशेष उपचार के लिए बांग्लादेशी मरीज आते हैं। वर्तमान स्थिति के मद्देनजर अस्पताल एनएबीएच मानदंडों का पालन करते हुए स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रही हैं।

 

Visited 46 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर