बड़ाबाजार के नेताजी सुभाष रोड की घटना
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : बड़ाबाजार में एक तीन मंजिला कॉमर्शियल बिल्डिंग से गिरकर एक व्यक्ति की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गयी। घटना बड़ाबाजार थानांतर्गत नेताजी सुभाष रोड की है। मृतक का नाम राजेश महतो (45) है। वह बिहार के दरभंगा का रहनेवाला था। यहां पर मोटिया का काम करता था और उक्त कॉमर्शियल बिल्डिंग में रहता था। जानकारी के अनुसार रविवार की शाम 4 बजे बिल्डिंग का दरवान जब गेट पर बैठा तभी उसके सामने ऊपर से राजेश आ गिरा। जमीन पर गिरते ही राजेश के सिर और शरीर के अन्य हिस्से मं चोट आई। दरवान द्वारा शोर मचाने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल व्यक्ति को उद्धार कर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने प्राथमिक जांच में पाया कि राजेश बड़ाबाजार इलाके में मोटिया का काम करता था। रविवार का दिन होने के कारण वह उक्त मकान में रहता था। अनुमान है कि संभवत: सेकेंड फ्लोर से गिरने के कारण उसकी मौत हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।