सन्मार्ग संवाददाता, कोलकाता : मेट्रो रेलवे के किराये में अगले मंगलवार यानी 10 दिसंबर से वृद्धि होने जा रही है। मेट्रो रेलवे की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक यदि आप रात 10.40 बजे मेट्रो से यात्रा करते हैं, तो आपको उसके लिए सामान्य किराये से 10 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। मालूम हो कि इस वर्ष मई महीने में ब्लू लाइन के दमदम से न्यू गरिया खंड पर मेट्रो रेलवे ने रात को विशेष सेवा शुरू की थी। हालांकि सोमवार को मेट्रो रेलवे की ओर से यह घोषणा की गई कि कवि सुभाष (न्यू गरिया) से दमदम तक रात 10.40 बजे चलने वाली आखिरी मेट्रो सेवा की विशेष जोड़ी में यात्रियों की संख्या बहुत कम है। इसलिए इसमें सफर करने वाले यात्रियों को 10 रुपये ज्यादा किराया देना होगा। इसे लेकर मेट्रो के एक प्रवक्ता ने कहा कि संशोधित किराया 10 दिसंबर से लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो यात्री सिर्फ एक स्टॉप या कम से कम 2 किलोमीटर की यात्रा के लिए 5 रुपये का भुगतान करते थे, उन्हें अब 15 रुपये देने होंगे। इसी तरह न्यू गरिया और दमदम के बीच की यात्रा के लिए 25 रुपये का भुगतान करने वाले यात्रियों को अब 35 रुपये का भुगतान करना होगा।
अब आखिरी मेट्रो में यात्रा करने के लिए चुकाने होंगे अतिरिक्त 10 रुपये
Visited 120 times, 1 visit(s) today