Kolkata Weather Update : महानगर के मौसम ने ली करवट, इस दिन से और बढ़ेगी ठंड ! | Sanmarg

Kolkata Weather Update : महानगर के मौसम ने ली करवट, इस दिन से और बढ़ेगी ठंड !

Fallback Image

अगले 2 दिनों में 15 डिग्री से नीचे पहुंचेगा पारा

कोलकाता : कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में ठंड का असर धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। रविवार को मौसम में एक बार फिर परिवर्तन आया। सुबह से ही दिन भर धूप खिली रही। हालांकि, आसमान में हल्के बादल भी थे। इसके कारण धूप में काफी कम तीव्रता थी। इस दिन दोपहर में कोलकाता और इसके आसपास के इलाकों में दिन का तापमान 25 डिग्री के आसपास रहा। वहीं बात करें जिलों की तो बर्दवान का तापमान 12.8 डिग्री, बांकुड़ा का तापमान 13.8 डिग्री और बीरभूम, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार में तापमान 15 डिग्री से नीचे रहा।

आने वाले दिनों में तापमान में होगी और गिरावट

मौैसम विभाग की ओर से कोलकाता में भी आने वालों दिनों में तापमान गिरने की सम्भावना है। अगले दो दिनों में कोलकाता में तापमान 15 डिग्री के नीचे पहुंच जायेगा। मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है। इस सप्ताह कोलकाता और आसपास के जिलों में तापमान गिरकर 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।

पहाड़ी ‌इलाकों में बारिश की संभावना

वहीं रविवार सुबह से ही दक्षिण बंगाल से लेकर उत्तर बंगाल तक सभी जिले घने कोहरे से ढके हुए थे। यह स्थिति अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगी। अगले सप्ताह उत्तर बंगाल के पहाड़ी इलाकों में बारिश की संभावना है।

 

Visited 143 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर