Kolkata Weather Update : … तो ऐसा रहेगा आज महानगर का मौसम | Sanmarg

Kolkata Weather Update : … तो ऐसा रहेगा आज महानगर का मौसम

बारिश के बाद भी नहीं मिल रही है गर्मी से राहत, आज भी होगी बरसात
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : कोलकाता समेतजिलों के अन्य हिस्सों में लगातार हो रही बारिश के बावजूद गर्मी कम होने का नाम नहीं ले रही है। लोगों को उमस का भी सामना करना पड़ रहा है। अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार आज यानी सोमवार को भी बारिश होनी की सम्भावना जतायी गयी है। इधर रविवार को भी आसमान में बादल छाए हुए थे और सारा दिन रुक रुक कर बारिश होती रही। इस दिन का न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस था जो सामान्य से एक डिग्री अधिक था जबकि अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस था जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा था। इसके साथ ही हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मिदनापुर, पुरुलिया, बांकुड़ा, झाड़ग्राम तथा बीरभूम में मौसम विभाग ने दिनभर बारिश का अलर्ट जारी किया है। उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिंगपोंग में भी बारिश होती रहेगी।
सप्ताह के शुरुआत से ही उत्तर बंगाल में होगी भारी बारिश
सप्ताह के शुरुआत के साथ ही उत्तर बंगाल में मौसम में बदलाव के कोई संकेत नहीं हैं। मौसम विभाग की ओर से बताया गया कि इस पूरे सप्ताह उत्तर बंगाल में भारी बारिश होगी, जिससे पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और निचले इलाकों में बाढ़ आने का खतरा है। तीन जिलों कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इनमें कूचबिहार और अलीपुरद्वार में सबसे ज्यादा बारिश होने की संभावना है। इस बीच रविवार को भी दक्षिण बंगाल के कई जिलों में छिटपुट भारी बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार बताया गया है कि सप्ताह के मध्य तक दक्षिण बंगाल में बारिश कम हो जाएगी। समय के साथ तापमान और आर्द्रता भी बढ़ेगी।
बारिश के बावजूद उमस कर रही परेशान
महानगर समेत सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी, लेकिन इसके बावजूद लोगों में उमस से परेशानी बढ़ेगी। आज दक्षिण बंगाल के ऊपरी जिलों मुर्शिदाबाद, बीरभूम, पश्चिम बर्दवान में छिटपुट भारी बारिश होने की संभावना है। उत्तर 24 परगना, नादिया और पूर्वी बर्दवान जिलों में अपेक्षाकृत अधिक वर्षा होने की संभावना है। हालांकि, मंगलवार से बारिश की मात्रा कम हो जाएगी। आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे।

Visited 416 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर