सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : नॉर्थ पोर्ट थानांतर्गत फेयरली जेटी के निकट गंगा नदी में नहाते वक्त एक किशोर डूब गया। लापता किशोर का नाम मो.वारिस (15) है। वह बी.बी गांगुली स्ट्रीट का रहनेवाला है। जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर 2 बजे फेयरली जेटी के निकट एक किशोर गंगा नदी में जब स्नान कर रहा था तभी वह किसी तरह नदी में डूब गया। किशोर को नदी में डूबते देख लोगों ने सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और डीएमजी की टीम ने किशोर को खोजने की कोशिश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका।
Visited 137 times, 1 visit(s) today