कोलकाता : दिवाली और काली पूजा से पहले राज्यभर में बारिश की संभावनाएं तेज हो रही हैं। अलीपुर मौसम विभाग ने फिर से निम्न दबाव बनने का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग के अनुसार 22 अक्टूबर को बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक नए दबाव का भी अनुमान है। बताया जा रहा है कि 24 अक्टूबर को डीप डिप्रेशन बनने की आशंका है। मौसम विभाग का यह भी कहना है कि विशेष तौर पर नजर रखी जा रही है कि यह चक्रवात का रूप ले रहा है या नहीं। समग्र स्थिति को देखते हुए आने वाले सप्ताह में सामान्य से अधिक बारिश के संकेत मिल रहे हैं। कई जिलों में भारी बारिश से धान की फसल पर खतरा मंडरा रहा है। इसी के साथ किसानों की चिंताएं भी बढ़ गई हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से कोलकाता समेत आसपास के इलाकों में ज्यादातर दिन बादल छाये रहते हैं। कुछ जगहों पर छिटपुट बारिश भी देखने को मिल रही है लेकिन, मौसम विभाग ने कहा कि सप्ताहांत से बारिश की तीव्रता धीरे-धीरे बढ़ेगी। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार सुबह समुद्र में हाई टाइड आने की आशंका है। लहर की ऊंचाई एक मीटर तक बढ़ सकती है। अलीपुर मौसम विभाग ने मछुआरों के लिए पहले ही चेतावनी जारी कर दी है। कम दबाव के प्रभाव से तट पर हल्की हवाएं और बारिश होगी। हालांकि, बुधवार से मौसम बदल सकता है। इस बीच, कोलकाता में शुक्रवार सुबह न्यूनतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस रहा।
Kolkata Rain Update: मौसम विभाग का अलर्ट, दिवाली से पहले फिर बारिश की चेतावनी….
Visited 7,915 times, 2 visit(s) today