कोलकाता: चक्रवाती तूफान का असर कम होने के बावजूद आसमान में बादल छाए रहने से तापमान में मामूली बढ़ोतरी हुई है। दक्षिण बंगाल के अधिकांश जिलों में आज बादल बने रहे हैं, और अब बारिश की संभावना जताई जा रही है। जानिए सोमवार को किन जिलों में हो सकती है बारिश। मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण बंगाल के अधिकांश जिलों में आज बादल बने रहे। पूर्वी और पश्चिमी मेदिनीपुर, झारग्राम, उत्तर और दक्षिण 24 परगना और कोलकाता में हल्की बारिश की संभावना है। हालांकि, इन छह जिलों में भारी बारिश का कोई अंदेशा नहीं है, बल्कि हल्की बारिश के छींटे पड़ सकते हैं। मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण बंगाल के जिलों में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे गिरावट आएगी। इस सप्ताह तापमान में कुछ डिग्री का उतार-चढ़ाव हो सकता है, लेकिन फिलहाल तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। विभाग के अनुसार, 6 दिसंबर से पश्चिम बंगाल के पश्चिमी जिलों में तापमान में गिरावट की संभावना है।
कैसा रहेगा इस सप्ताह मौसम?
कोलकाता में आज के बाद सप्ताह के बाकी दिनों में बारिश की संभावना नहीं है, हालांकि आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं। राज्यभर में अगले सात दिनों तक सूखा मौसम रहेगा। 9 दिसंबर के बाद गंगीय बंगाल के कुछ जिलों, जिसमें कोलकाता भी शामिल है, में तापमान 15 डिग्री से नीचे गिर सकता है। मौसम विभाग ने कहा कि हालांकि तापमान में गिरावट आएगी, लेकिन दक्षिण बंगाल के निवासियों को सर्दी के पूरे प्रभाव का अनुभव करने में अभी थोड़ा वक्त लगेगा। दिसंबर के 12 तारीख के बाद दक्षिण बंगाल में सर्दी का असर दिखने की संभावना है। इसके साथ ही दिसंबर की शुरुआत से ही दक्षिण बंगाल में कोहरे का प्रभाव बढ़ सकता है।