कोलकाता : गुुरुवार को माध्यमिक के रिजल्ट घोषित किये गये। इसमें महानगर के हिन्दीभाषी स्कूल का बेहतरीन प्रदर्शन रहा। बालिका शिक्षा सदन की टीचर इंचार्ज मधुमिता दत्ता ने बताया कि सबसे ज्यादा अंक 596 के साथ संजना गुप्ता, 557 अंक के साथ तनीषा कुमारी दास एवं तनीष्का दूबे 552 के साथ पहले, दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रही। श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी विद्यालय (छात्र विभाग) का परिणाम 100 प्रतिशत रहा है। छात्र इमोन मंडल 91% के साथ प्रथम, शिवम शांतनु 75% के साथ द्वितीय तथा विशेष अग्रवाल ने 74% के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
शिवम् शांतनु ने हिंदी में 91 एवं इमोन मंडल ने गणित में 93 सर्वाधिक अंक प्राप्त किया। विद्यालय कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश चंद नाहर ने दी जानकारी। खन्ना हाई स्कूल में मनीश कुमार पंडित 503 अंक के साथ पहले, आदित्य कुमार ठाकुर 471 के साथ दूसरे एवं मोहित साव 464 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे। यह जानकारी टीचर इंचार्ज आर. डी. शर्मा ने दी। श्री विशुद्धानंद सरस्वती विद्यालय के प्रिंसिपल ओ. पी. पांडेय ने बताया कि इस बार परीक्षा में 67 छात्र बैठे थे। इनमें रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। इनमें फर्स्ट डिविजन में 60 एवं सेकेंड डिविजन में 7 छात्र रहे। पहले स्थान पर 548 अंक के साथ मोहित डिनोडिया पहले,525 के साथ सैयद मोहम्म सलमान एवं परवीन पी.डी. यादव 518 अंक के साथ दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे।
श्री माहेश्वरी विद्यालय में इस बार परीक्षा में 67 छात्र परीक्षा में बैठे थे। इनमें विशाल शर्मा 567 अंक के साथ पहले, 508 के साथ युवराज झा एवं 505 के साथ विक्की झा दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे। सेठ सूरजमल जालान गर्ल्स स्कूल की ओर से बताया गया कि इस वर्ष परीक्षा में 167 छात्रांए बैठी थी। सभी पास हुई हैं। इनमें पहले स्थान पर जुनैरा अली, दूसरे अफीफा शकील, तीसरे अनुष्का शंकर हैं। श्री जैन विद्यालय कोलकाता के पि्रंिसपल संजय कुमार पांडे ने बताया कि में इस बार माध्यमिक की परीक्षा में 196 बच्चे इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, जिसमें 111 बच्चों ने प्रथम श्रेणी में यह परीक्षा उत्तीर्ण की। 75 बच्चे इस वर्ष द्वितीय श्रेणी से परीक्षा पास किए, जबकि शेष10 बच्चों ने परीक्षा को पास किया। समिति के अध्यक्ष से विनोद कांकरिया अत्यंत प्रभावित हुए। समिति के मंत्री मनोज बोथरा ने शिक्षकों को प्रेरित किया। प्रधानाचार्य संजय कुमार पांडेय ने बताया कि छात्रों में करन यादव प्रथम स्थान पर रहे जिसे कुल 635 अंक प्राप्त हुए। दूसरे स्थान पर आदर्श प्रकाश तिवारी रहे जिन्हें 632 अंक प्राप्त हुए। वही तीसरे स्थान पर अनुभव शर्मा थे जिन्हें कुल 621 अंक प्राप्त हुए। ज्ञान भारती से कुल 172 विद्यार्थियों में से सभी पास हुए। हर्ष जायसवाल और राज साव की उल्लेखनीय उपलब्धियों में स्पष्ट है, दोनों ने 626 अंक प्राप्त किए। अनिकेत पंडित को 619 अंक मिले। अर्चना साव और कृति साव ने 601 और 599 अंक प्राप्त किए। अकादमिक निदेशक गोपा बर्मन ने कहां कि माध्यमिक परीक्षाओं में हमारे छात्रों का असाधारण प्रदर्शन उनकी कड़ी मेहनत, समर्पण और ज्ञान भारती में प्रदान की जाने वाली शिक्षा की गुणवत्ता का प्रमाण है।
Visited 78 times, 1 visit(s) today