Kolkata Mall: कोलकाता के मॉल्स से ये लोग चुरा लिए 41 हजार की चॉकलेट | Sanmarg

Kolkata Mall: कोलकाता के मॉल्स से ये लोग चुरा लिए 41 हजार की चॉकलेट

कोलकाता : महानगर के विभिन्न मॉल में मौजूद फूड स्टोर से कीमती चॉकलेट चुराने वाले गिरोह का कोलकाता पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। घटना बड़ाबाजार के पोस्ता थानांतर्गत रवीन्द्र सरणी स्थित एक मॉल की है। पुलिस ने मामले में गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम राजा साव (45) है। वह हुगली के रिसड़ा का रहनेवाला है। अभियुक्त के पास से मॉल के एक फूड स्टोर से चुराये गये 41 हजार रुपये के चॉकलेट बरामद किये गये हैं। पुलिस मामले में फरार अभियुक्त के दो और साथियों की तलाश कर रही है। गुरुवार को राजा को अदालत में पेश करने पर उसे 13 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

क्या है पूरा मामला?

पुलिस सूत्रों के अनुसार बुधवार की शाम राजा साव अपने एक साथी के साथ रवीन्द्र सरणी स्थित मॉल में पहुंचा। वह मॉल के पहले तल्ले पर मौजूद फूड स्टोर में गया और करीब घंटे भर तक अंदर रहा। घंटे भर के बाद उसका एक साथी अचानक निकल गया। ऐसे में रात 9 बजे जब वह भी खाली हाथ बाहर निकल रहा था तो वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों को उसे देखकर संदेह हुआ। सुरक्षा कर्मी ने जब राजा को रोककर उसकी तलाशी ली तो पता चला कि उसने अपने अंडर गारमेंट के अंदर करीब 41 हजार रुपये के कीमती चॉकलेट छिपा रखे हैं। चॉकलेट को छिपाकर ले जाने को लेकर सवाल करने पर अभियुक्त ने पहले रुपये देने की बात कही और फिर चोरी करने की बात स्वीकार कर ली। इसके बाद मॉल प्रबंधन ने घटना की जानकारी पोस्ता थाने की पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पोस्ता थाने की पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त राजा साव से पूछताछ करने पर पता चला कि वह अपने दो साथियों के साथ मॉल में चॉकलेट चुराने पहुंचा था। मॉल के सीसीटीवी फुटेज में उसके साथ एक व्यक्ति को देखा गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

खिदिरपुर और बारासात में भी कर चुके हैं चोरी

पुलिस सूत्रों के अनुसार अभियुक्त राजा साव से पूछताछ में पता चला है कि वह बड़ाबाजार से पहले बारासात और खिदिरपुर के मॉल से भी कीमती चॉकलेट की चोरी कर चुका है। ये लोग खासतौर पर टॉकलेट चुराने का काम करते थे और फिर उसे ले जाकर बाजार में बेच देते हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार इस गिरोह को अन्य थानों की पुलिस भी तलाश रही थी। फिलहाल पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर पता लगा रही है कि उन्होंने अब तक कितनी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है।

Visited 217 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply