कोलकाता : कई दिनों से टॉलीवुड में शूटिंग को लेकर चल रही समस्या आखिरकार सीएम ममता बनर्जी के हस्तक्षेप से दूर हो गयी है। आज बुधवार से शूटिंग शुरू हो सकती है। मंगलवार को नवान्न में प्रसेनजीत चटर्जी, देव, गौतम घोष सीएम ममता बनर्जी से मिले और फिर उनके साथ बैठक की। इस दौरान मंत्री अरूप विश्वास भी उपस्थित थे। वहां उन्होंने शूटिंग में रूकावट की स्थिति पर प्रकाश डाला। उस मुलाकात के बाद पूरे टॉलीवुड में उम्मीद की रोशनी नजर आ रही है। यह लगभग तय है कि डायरेक्टर राहुल मुखर्जी के सामने फेडरेशन और डायरेक्टर्स के बीच चल रहा विवाद सुलझने वाला है। बैठक के बाद सीएम ने सोशल साइट पर एक तस्वीर डालते हुए कहा कि मुलाकात हुई, बात हुई और अच्छा लगा। सूत्र बताते हैं कि बुधवार से सीरियल, फिल्मों की शूटिंग फिर से शुरू हो जाएगी। खबर है कि फेडरेशन के नियमों को लेकर एक रिव्यू कमेटी बनाई जा रही है। नये नियमों को तीन महीने के भीतर मंत्री अरूप विश्वास की देखरेख में कानून समीक्षा समिति के सामने पेश किया जाएगा। अभिनेता देव ने सोशल साइट पर लिखा कि बहुत जल्द सब कुछ तय हो जाएगा। उम्मीद है कि बुधवार से शूटिंग शुरू हो जाएगी। तकनीशियनों, निर्माताओं से लेकर फिल्म से जुड़े सभी लोगों को धन्यवाद।
Kolkata Good News: आज से कोलकाता स्टूडियो में शूटिंग शुरू
Visited 167 times, 1 visit(s) today