kolkata:10 दिनों बाद खुल गया एक्रोपॉलिस का ऑफिस ब्लॉक

शेयर करे

कोलकाता : मंगलवार काे आग लगने के 10 दिनों के बाद एक्रोपॉलिस मॉल के कार्यालय का हिस्सा खुल गया। मॉल के सीनियर मैनेजर, ऑपरेशन्स, कृष्णा झा ने कहा, ‘मंगलवार से एक्रोपॉलिस टावर के ऑफिस ब्लॉक का संचालन चालू होने पर काफी खुशी हुई। हमें डीजी फायर से मॉल में बिजली की बहाली की अनुमति गत सोमवार को मिली। 5वें से 19वें फ्लोर तक के सभी कार्यालय और 20वें फ्लोर पर स्थित ओजोरा रेस्टोरेंट भी मंगलवार से खुल गया है। ग्राहकों की आवश्यकता पूरी कर टेलिकॉम कंपनियाें काे भी राहत मिली है। मॉल एरिया में मरम्मत का काम जोरों पर है। हमें फायर सेफ्टी सिस्टम चेक करने की अनुम​ति मिल गयी है।

4,000 से अधिक लोग यहां करते हैं काम…

मॉल में 4,000 से अधिक लोग प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से काम करते हैं जहां 120 आउटलेट्स अथवा दुकानें हैं। मॉल को भी जल्द से जल्द चालू करने की हम पूरी कोशिश कर रहे हैं।’ यहां उल्लेखनीय है कि कार्यालय का हिस्सा 4 लाख स्क्वायर फीट में फैला हुआ है और पूरे ऑफिस ब्लॉक के लिफ्ट और विभिन्न इंस्टॉलेशन का हेल्थ चेक और सफाई पहले ही हो चुकी है। यहां उल्लेखनीय है कि गत 14 जून को एक्रोपॉलिस मॉल में आग लगी थी जिसके बाद मॉल को बंद कर दिया गया था। यहां के कार्यालयों में पेट्रोलियम मेजर के साथ ही 2 ऑटो कंपनियां, एक सीमेंट कंपनी, एक फार्मास्यूटिकल और एक इलेक्ट्रॉनिक्स एमएनसी भी है। 10 दिनों के बाद ऑफिस आकर कर्मचारियों ने खुशी जताने के साथ ही उस दिन को भी याद किया। वॉल्वो-आईचर का कार्यालय भी यहां है। कंपनी के एडमिन ईस्ट, शुभ्रजीत चौधरी ने कहा, ‘पिछले कुछ दिनों से हमारा ऑफिस बंद था जिस कारण काफी चैलेंजेस आ रहे थे। काफी वेंडरों को इस कारण नुकसान हुआ और कॉमर्शियल ह्वीकल सेक्टर में सेवा भी प्रभावित हुई। हालांकि अब ऑफिस खुल जाने से काफी लाभ होगा। केवल एक दिन में ही काफी बैकलॉग हमने क्लियर किया है।’

Visited 111 times, 2 visit(s) today
1
0

Leave a Reply

मुख्य समाचार

कोलकाता : केंद्रीय एजेंसी ईडी ने बैंक फ्रॉड और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चार व्यापारियों के घर पर छापेमारी की।
जो बैठेगा उसकी होगी जगह, बशर्ते उसके पास होने चाहिए वैध कागजात सर्वे टीम में शामिल फिरहाद हकीम, अरूप विश्वास,
एमएमआईसी ने एनजीओ और कोलकाता पुलिस के साथ की बैठक फिलहाल कोलकाता में हैं कुल 11 शेल्टर होम दुर्गापूजा से
कोलकाता :  राम मंदिर से भी प्लास्टिक शेड हटा दिये गये हैं। यहां बैठने वाले हॉकर राजकुमार साव लगभग 20
कूचबिहार: BJP महिला कार्यकर्ता के साथ कूचबिहार में बर्बरता की हदें पार हो गई। आरोप है कि TMC के गुंडों ने
कोलकाता: दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर डिवीजन ने अगले 6 जुलाई 2024 तक के लिए 200 से भी ज्यादा ट्रेनों
मुंबई : टीवी से फिल्मों का रुख करने वाली हिना खान को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है।
कोलकाता: कुछ महीने पहले TMC के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी राजभवन के सामने धरने पर बैठे थे। विपक्ष के
कोलकाता : बुधवार को सुबह से लेकर शाम तक पुलिस की तरफ़ से की गयी कार्यवाही के बाद हाथी बाग़ान
कोलकाता: राज्य के कई हिस्सों में बीते दो दिनों से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में
नई दिल्ली: सांसदों के शपथग्रहण के बाद आज गुरुवार(27 जून) को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों के
विद्यासागर सेतु पर जाम से निपटने के लिए पुलिस कर्मियों की तैनाती बढ़ाई गई हावड़ा सिटी पुलिस के साथ रखा
ऊपर