एयरपोर्ट के भीतर कैसे लगी आग ? | Sanmarg

एयरपोर्ट के भीतर कैसे लगी आग ?

एएआई ने जांच की शुरू
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : कोलकाता एयरपोर्ट के भीतर आग कैसे लगी, इसकी छानबीन के लिए डीजीसीए की टीम दिल्ली हेडक्वार्टर्स से कोलकाता आ रही है। इधर, एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया (एएआई) ने कोलकाता एयरपोर्ट पर आग लगने की घटना की जांच शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि गत बुधवार की रात 9.12 बजे चेक इन एरिया के पोर्टल डी के पास आग लग गयी थी, जिससे वहां मौजूद यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। प्राथमिक अनुमान था कि एयर कंडीशनिंग सिस्टम में आई खराबी के कारण हवाई अड्डा पर आग लगी थी। आग पर बुधवार रात 9.40 बजे के आसपास काबू पा लिया गया था और चेक-इन सेवा रात 10.25 बजे बहाल कर दी गयी।

Visited 127 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर