हुगली : केवई मछली गले में अटकने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम सागर राय (30) है। यह घटना पांडुआ के शिमलागढ़ विटासिन ग्राम पंचायत के गोवाल पूर्वपाड़ा गांव की है। युवक ने लगभग छह साल पहले शादी की थी और उसकी पत्नी वर्तमान में गर्भवती है। शादी के कुछ समय बाद से वह पूर्व बर्दवान के जमालपुर के जौग्राम झापनडांगा इलाके में किराए के घर में रह रहा था। उनका परिवार पांडुआ में ही रहता है।
युवक के परिवार के अनुसार बारिश के कारण तालाब का पानी सड़क पर बहने लगा था। उस पानी में केवई मछली को तैरते हुए देखकर सागर ने एक मछली को पकड़ा और उसे मुंह में दबाकर दूसरी मछली पकड़ने की कोशिश करने लगा। मुंह में रखी मछली छटपटाकर गले में जाकर अटक गई, जिससे उसकी सांस रुक गई।
आनन-फानन में उसे स्थानीय एक डॉक्टर के पास ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। बेटे की अचानक मौत से मां लक्ष्मी राय शोक में डूबी हुई है और परिवार में शोक की लहर है।
Hooghly News : युवक के गले में अटक गई मछली, हुई मौत
Visited 62 times, 1 visit(s) today