सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : आईआईटी खड़गपुर के 9 स्टूडेंट्स को 2024-25 प्लेसमेंट प्रक्रिया के पहले चरण के पहले दिन 1 करोड़ रुपये से अधिक वेतन पैकेज वाली नौकरियां मिलीं। अब तक प्राप्त उच्चतम वेतन पैकेज 2.1 करोड़ रुपये है। स्टूडेंट्स को अब तक 13 अंतरराष्ट्रीय प्रस्ताव भी मिले हैं। संस्थान को अब तक 800 से अधिक प्रस्ताव मिले हैं, जिनमें प्री-प्लेसमेंट वाले भी शामिल हैं। नौकरियां मुख्य रूप से सॉफ्टवेयर, एनालिटिक्स, वित्त, बैंकिंग, परामर्श और कोर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में हैं। रविवार को शुरू हुई इस प्लेसमेंट प्रक्रिया के पहले दिन भाग लेने वाली कुछ उल्लेखनीय कंपनियों में एप्पल, कैपिटल वन, डीई शॉ, ग्लीन, गूगल, ग्रेविटन, माइक्रोसॉफ्ट, क्वांटबॉक्स, डेटाब्रिक्स, स्क्वायरपॉइंट कैपिटल, एबुलिएंट सिक्योरिटीज और संसार शामिल हैं। इनमें कैपिटल वन, माइक्रोसॉफ्ट, क्वालकॉम, अमेरिकन एक्सप्रेस, फ्लिपकार्ट, मीशो और मास्टरकार्ड जैसी कुछ कंपनियों ने स्टूडेंट्स को काफी बड़ी संख्या में ऑफर दिए हैं।