शाहजहां के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की ओर ईडी | Sanmarg

शाहजहां के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की ओर ईडी

कोलकाता : ईडी की टीम जमीन हड़पने के मामले में शाहजहां शेख के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। आरोप है कि राशन घोटाले से कमाये गये काले धन का उपयोग उसने जमीन हड़पने के लिए किया था। जो लोग स्वेच्छा से अपनी जमीन नहीं बेचते थे तो उनकी जमीन वह जबरन हथिया लेता था। इस मामले में और जानकारी ​जुटाने के लिए ईडी की टीम ने उसके भाई, ड्राइवर समेत 3 लोगों को तलब किया है। उन्हें इससे पहले भी तलब किया गया था लेकिन वे नहीं आये। इससे पहले सिराजुद्दीन समेत तीन लोगों को तीन बार तलब किया गया था, लेकिन वे हर बार हाजिर होने से बचते रहे। ईडी सूत्रों के मुताबिक उन्हें इस हफ्ते चौथी बार समन किया गया है।नहीं आने पर हो सकती है कार्रवाई : ईडी के अनुसार इस बार भी अगर वे नहीं आते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। शाहजहां शेख के भाई सिराजुद्दीन शेख को दोबारा सीजीओ कॉम्प्लेक्स में बुलाया गया है। शाहजहां के दामाद और कार ड्राइवर को भी बुलाया गया है। केंद्रीय जांच एजेंसी के मुताबिक तीनों लोगों को गुरुवार और शुक्रवार को तलब किया गया है। सिराजुद्दीन का अभी तक पता नहीं चल सका है। ईडी के जांचकर्ताओं को लगता है कि सिराजुद्दीन ने जांच से बचने के लिए कोर्ट का सहारा ले सकता है।थाने में दर्ज शिकायतों को आधार बनाकर हो रही है छानबीन : 2018 से 2024 तक संदेशखाली और नजात पुलिस स्टेशनों में महिला उत्पीड़न, जमीन पर कब्जा करने, स्थानीय निवासियों पर उत्पीड़न की दर्ज की गई शिकायतों में शाहजहां के अलावा शिबू हाजरा और अन्य भी शामिल थे। ईडी सूत्रों के मुताबिक, मामले की जांच के तहत सिराजुद्दीन को इससे पहले भी तलब किया गया था। शाहजहां के एक और भाई आलमगीर को भी सीबीआई ने गिरफ्तार किया था जिसे बाद में ईडीओ ने ‘शॉन अरेस्ट’ दिखाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। शाहजहाँ के दो शिष्य शिबू हाजरा और दीदारबक्स मोल्ला को उसी समय गिरफ्तार कर लिया गया। ईडी सूत्रों के मुताबिक, तीनों लोगों को राशन भ्रष्टाचार मामले और संदेशखाली की जमीन हड़पने और भेरी हड़पने से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए दोबारा बुलाया गया है।

 

Visited 43 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर