बंगाल में चुनाव आयोग ने एक बार फिर उठाया बड़ा कदम | Sanmarg

बंगाल में चुनाव आयोग ने एक बार फिर उठाया बड़ा कदम

कोलकाता : मतदान के तारिखों की घोषणा के बाद राष्ट्रीय चुनाव आयोग ने एक के बाद एक अहम कदम उठाए हैं। राज्य के डीजीपी बदलने के बाद इस बार चुनाव आयोग ने 4 जिलों में जिलाधिकारी की नियुक्ति की है। वे जिले हैं पूर्वी बर्दवान, झाड़ग्राम, पूर्वी मेदिनीपुर और बीरभूम। चुनाव से पहले आयोग का यह बहुत बड़ा फैसला माना जा रहा है। इसके अलावा जानकारी है कि गुजरात, पंजाब और ओडिशा के विभिन्न जिलों के डीएम और एसपी को बदल दिया गया है।
31 जनवरी को पूर्णेंदु माजी को पूर्वी बर्दवान से बीरभूम के जिला मजिस्ट्रेट के पद पर स्थानांतरित कर दिया गया था, लेकिन 2 महीने बाद फिर से ट्रांसफर ऑर्डर आ गया। वहीं पूर्वी मेदिनीपुर के जिलाधिकारी तनवीर अफजल का तबादला झाड़ग्राम कर दिया गया है। सुनील अग्रवाल अब तक झाड़ग्राम में डीएम थे। इस बीच, विधानचंद्र रॉय अब तक पूर्वी बर्दवान के जिलाधिकारी थे। उन्हें भी आयोग ने हटा दिया है।

 

 

 

Visited 115 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर