कोलकाता : सनातन परंपरा में मकर संक्रांति का काफी महत्व रहा है। पौराणिक कथा के अनुसार कर संक्रांति के दिन गंगा में स्नान करने व दान आदि करने से व्यक्ति को काफी पुण्य मिलता है। ऐसे में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर शहर के बाबूघाट में राज्य से ही नहीं बल्कि देश-विदेश से आये श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। इस ठंड के मौसम में भी श्रद्धालुओं में खासा उत्सव देखा गया।
न्यूजीलैंड से आए श्रद्धालुओं ने यह कहा
न्यूजीलैंड से आयी प्रवासी भारतीय अनिता हेला के बताया कि मैं अपने परिवार के साथ स्नान करने आयी हूं। यह सनातन धर्म की संस्कृति को दर्शाता है। मैं हिंदुस्तानी हूं, लेकिन मेरा पूरा परिवार न्यूजीलैंड में रहता है। उन्होंने कहा कि हमें कभी भी अपनी परंपरा को नहीं भूलना चाहिए। इसलिए मैं हर साल दुर्गापूजा के समय कोलकाता आती हूं और अपने परिवार के साथ इस फेस्टिवल सेलिब्रेट करती हूं। उनकी 9 साल की बेटी रिद्धी ने कहा कि मुझे यहां आकर यह सब देखना बहुत अच्छा लगा।