कोलकाता: पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के विधायक नारायण गोस्वामी ने दुर्गा पूजा को भव्य तरीके से मनाने का आह्वान किया है। यह बयान आरजी कर अस्पताल में एक चिकित्सक की कथित बलात्कार के बाद हत्या के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों और नागरिक संस्थाओं द्वारा सादगी से पूजा मनाने के आग्रह के बीच आया है। अशोकनगर के विधायक गोस्वामी ने मध्यमग्राम में दुर्गा पूजा आयोजकों के साथ बैठक के दौरान कहा कि “बंगाल के सबसे बड़े आयोजन में बाधा डालने और राज्य की छवि बिगाड़ने की कुछ लोगों की साजिश” का मुकाबला करना जरूरी है। उन्होंने कहा, “हमें बुराई पर देवी दुर्गा की जीत का जश्न मनाने से क्यों रोका जा रहा है?” गोस्वामी ने आरोप लगाया कि “जिनकी जड़ें बंगाली संस्कृति में नहीं हैं, वे ही इस त्योहार को बाधित करने का प्रयास कर रहे हैं” और कहा कि हमें इसे भव्य तरीके से मनाकर जवाब देना चाहिए।
क्या कहा विपक्षी नेताओं ने?
इस बीच, संतोष मित्र स्क्वायर दुर्गा पूजा समिति के आयोजक और भाजपा नेता साजल घोष ने गोस्वामी के बयान की निंदा करते हुए कहा कि यह तृणमूल कांग्रेस नेताओं का “असंवेदनशील रवैया” दर्शाता है। उन्होंने कहा, “वे लोगों की पीड़ा से बेपरवाह हैं। हम दुर्गा पूजा को गंभीरता से मनाएंगे और न्याय की मांग करेंगे।” मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता सुजान चक्रवर्ती ने भी गोस्वामी के बयान को आश्चर्यजनक बताते हुए कहा कि यह पार्टी के “तानाशाही रवैये” को प्रदर्शित करता है, खासकर जब कई जिलों में बाढ़ से लोगों के हताहत होने की खबरें आ रही हैं। यह विवाद केवल धार्मिक समारोहों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह राज्य की राजनीति और समाज के विभिन्न वर्गों के बीच बढ़ते तनाव का भी प्रतीक है।
संबंधित समाचार:
- धनखड़ को बर्खास्त करने का विपक्ष का सपना चूर-चूर
- फिरहाद ने कहा : मैं कट्टर धर्मनिरपेक्ष, देशभक्त भारतीय हूं
- नहीं बनेगा डॉ. मनमोहन सिंह का स्मारक ?
- साल्टलेक में जन्मदिन के दिन युवक की पीटकर हत्या
- फोन नंबर ब्लॉक किया तो महिला की हत्या कर शव तीन…
- सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसी को पैसे ना दें : ममता
- सोमवार को बाहर निकलना है तो इसे जरूर पढ़ें
- एक दूसरे के पूरक है उत्सव और बंगाल के निवासी: इंद्रनील सेन
- काकू के खिलाफ नहीं हो पाया चार्ज फ्रेम, अस्पताल में भर्ती
- कोलकाता हवाई अड्डा की सेंचुरी
- आरजीकर मामले में हाई कोर्ट का बड़ा फैसला
- डीएनए जांच से पता चला कि मांस-हड्डियां बांग्लादेश के…
- 129 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में अमृत…
- West Bengal: बंगाल में नर्सिंग कॉलेजों के विस्तार से…
- जनवरी 2025 में इस दिन रखा जाएगा मासिक दुर्गाष्टमी…