तृणमूल विधायक का दुर्गा पूजा भव्य तरीके से मनाने का आह्वान…. | Sanmarg

तृणमूल विधायक का दुर्गा पूजा भव्य तरीके से मनाने का आह्वान….

Kolkata Durga Puja

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के विधायक नारायण गोस्वामी ने दुर्गा पूजा को भव्य तरीके से मनाने का आह्वान किया है। यह बयान आरजी कर अस्पताल में एक चिकित्सक की कथित बलात्कार के बाद हत्या के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों और नागरिक संस्थाओं द्वारा सादगी से पूजा मनाने के आग्रह के बीच आया है। अशोकनगर के विधायक गोस्वामी ने मध्यमग्राम में दुर्गा पूजा आयोजकों के साथ बैठक के दौरान कहा कि “बंगाल के सबसे बड़े आयोजन में बाधा डालने और राज्य की छवि बिगाड़ने की कुछ लोगों की साजिश” का मुकाबला करना जरूरी है। उन्होंने कहा, “हमें बुराई पर देवी दुर्गा की जीत का जश्न मनाने से क्यों रोका जा रहा है?” गोस्वामी ने आरोप लगाया कि “जिनकी जड़ें बंगाली संस्कृति में नहीं हैं, वे ही इस त्योहार को बाधित करने का प्रयास कर रहे हैं” और कहा कि हमें इसे भव्य तरीके से मनाकर जवाब देना चाहिए।

क्या कहा विपक्षी नेताओं ने?

इस बीच, संतोष मित्र स्क्वायर दुर्गा पूजा समिति के आयोजक और भाजपा नेता साजल घोष ने गोस्वामी के बयान की निंदा करते हुए कहा कि यह तृणमूल कांग्रेस नेताओं का “असंवेदनशील रवैया” दर्शाता है। उन्होंने कहा, “वे लोगों की पीड़ा से बेपरवाह हैं। हम दुर्गा पूजा को गंभीरता से मनाएंगे और न्याय की मांग करेंगे।” मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता सुजान चक्रवर्ती ने भी गोस्वामी के बयान को आश्चर्यजनक बताते हुए कहा कि यह पार्टी के “तानाशाही रवैये” को प्रदर्शित करता है, खासकर जब कई जिलों में बाढ़ से लोगों के हताहत होने की खबरें आ रही हैं। यह विवाद केवल धार्मिक समारोहों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह राज्य की राजनीति और समाज के विभिन्न वर्गों के बीच बढ़ते तनाव का भी प्रतीक है।

Visited 577 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
2
0

Leave a Reply