कोलकाता : कोलकाता (Kolkata) समेत पूरे राज्य में शनिवार (Saturday) शाम के बाद शुरू हुई हल्की बारिश की वजह से भीषण गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग की ओर से रविवार (Sunday) को जारी बयान में बताया गया है कि कोलकाता (Kolkata) में 1.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। रविवार (Sunday) को भी आसमान में बादल छाए हुए हैं और सारा दिन रुक रुक कर बारिश होती रहेगी जिससे गर्मी से राहत मिलेगी। अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से दो डिग्री कम है। कोलकाता (Kolkata) के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया समेत अन्य जिलों में भी बारिश हुई है जिसकी वजह से गर्मी थोड़ी कम हुई है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने उत्तर बंगाल में भी भारी बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है। उत्तर बंगाल के पांच जिलों दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, अलीपुरद्वार, कूचबिहार व जलपाईगुड़ी में रविवार दोपहर से सोमवार सुबह तक 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। इसको लेकर मौसम विभाग ने लोगों को आगाह भी किया है। राज्य के कुछ जिलों में छिटपुट बारिश और आसमान में बादल छाए रहने से लोगों को असहनीय गर्मी से काफी हद तक राहत मिली है। मौसम विभाग का अनुमान है कि दोनों बंगाल में दो से तीन दिन तक इस तरह का मौसम बना रहेगा।
Weather Update : आज भी बरसेंगे बादल
Visited 239 times, 1 visit(s) today