सन्मार्ग संवाददाता
भाटपाड़ा : भाटपाड़ा नगर पालिका टेंडर भ्रष्टाचार मामले में सीआईडी ने भाटपाड़ा के विधायक व भाजपा नेता अर्जुन सिंह के बेटे पवन सिंह को गुरुवार को फिर नोटिस भेजकर शुक्रवार को भवानीभवन में तलब किया, हालांकि विधायक इस बार भी पूछताछ के लिए वहां नहीं पहुंचे। इसके पहले 8 जनवरी यानी गत बुधवार को सीआईडी ने विधायक पवन को भवानीभवन में नहीं बुलाया था और इसके दूसरे दिन ही उन्हें पुनः नोटिस भेजी गयी। सीआईडी द्वारा शुक्रवार को तलब किये जाने को लेकर भाजपा विधायक ने कहा कि विधानसभा में स्थायी समिति की बैठक है, जहां वे शामिल हुए। उन्हाेंने कहा कि सीआईडी को पहले भी कई बार कहा है कि वे मुझे बाद में बुलायें 10 तारीख को नहीं, लेकिन उन्होंने मुझे इसदिन भी नोटिस भेज दी।
Visited 16 times, 16 visit(s) today