Weather Update : दक्षिण बंगाल के कुछ जिलों में बारिश की संभावना | Sanmarg

Weather Update : दक्षिण बंगाल के कुछ जिलों में बारिश की संभावना 

Fallback Image

कोलकाता में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : भीषण गर्मी और लू के बीच मौसम विभाग की ओर से अब कुछ सुधार की संभावना जतायी गयी है। 2 दिनों के बाद लू से राहत मिलने की संभावना है। जल्द ही बारिश की संभावना भी बन रही है। कल यानी 20 तारीख को दक्षिण बंगाल के 2 जिलों और 21 तारीख को 4 जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। गुरुवार को दक्षिण बंगाल के 2 जिलों जबकि शुक्रवार को पूर्व व पश्चिम मिदनापुर, पुरुलिया और बीरभूम में हल्की बारिश की संभावना जतायी गयी है। वहीं 22 तारीख यानी रविवार को दक्षिण बंगाल के 8 जिलों उत्तर व दक्षिण 24 परगना, पूर्व व पश्चिम मिदनापुर, बांकुड़ा, पुुरुलिया, झाड़ग्राम व नदिया में बारिश की संभावना जतायी गयी है। उत्तर बंगाल में भी बारिश की संभावना है। हालांकि कोलकाता में बारिश की संभावना फिलहाल नहीं जतायी गयी है। कल यानी 20 तारीख से उत्तर बंगाल के 5 जिलों दार्जिलिंग, कालिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार व अलीपुरदुआर में बारिश की संभावना है। आज और कल पुनः हीट वेव चलने की संभावना है जबकि उसके बाद अधिकतम तापमान 39 डिग्री के आस-पास बना रह सकता है। कोलकाता व संलग्न जिलों में लू का कहर अब भी जारी है और इस कारण कोलकाता में चिपचिपी गर्मी से लोग परेशान हैं। पसीने वाली गर्मी के कारण डिसकम्फर्ट भी बढ़ गया है और 21 तारीख तक मौसम कुछ ऐसा ही बना रहने की संभावना है। बताया गया कि जलीय वाष्प के नहीं आने के कारण परिस्थिति इतनी खराब हो गयी थी, लेकिन अब बंगोपसागर से जलीय वाष्प ने घुसना शुरू किया है। इस बीच, मंगलवार को राज्य के 17 जिलों में पारा 44 डिग्री सेल्सियस के पार कर गया। दक्षिण बंगाल के साथ ही गर्मी से उत्तर बंगाल का हाल भी बेहाल है। जिला शासक के निर्देश पर सड़क पर जगह-जगह जल छत्र लगाये गये हैं और ओआरएस की व्यवस्था भी की गयी है।
एक नजर तापमान पर (डिग्री सेल्सियस में)
अलीपुर-38.6, साल्टलेक-39, बैरकपुर-40.4, दमदम-39.5, कृष्णानगर-40.8, बांकुड़ा-44.1, श्रीनीकेतन-43, बर्दवान-43.2, आसनसोल-43.1

Visited 320 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर