सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : बड़ाबाजार थानांतर्गत महात्मा गांधी रोड में एक वृद्धा को दुकान में बंधक बनाकर मारपीट व छेड़छाड़ करने का आरोप उनके दो रिश्तेदारों पर लगा है। घटना को लेकर वृद्धा के पति ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस के अनुसार वृद्धा के पति ने अपनी शिकायत में बताया कि शुक्रवार की शाम किसी बात को लेकर वृद्ध और उसके रिश्तेदारों के बीच दुकान में सामान रखने को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि विवाद के दौरान अभियुक्त अमित अग्रवाल और नीरज ने वृद्धा से मारपीट और छेड़छाड़ की। वृद्ध की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जल्द ही अभियुक्तों को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।
Visited 141 times, 1 visit(s) today