सन्मार्ग संवाददाता
बैरकपुर : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बांग्लादेश में चिन्मय दास को जमानत नहीं मिलने के परिप्रेक्ष्य में कहा कि बांग्लादेश में जो चल रहा है, जिस तरह से वहां हिंदुओं पर अत्याचार किया जा रहा है वह पूरा विश्व देख रहा है। इस समस्या का भी जल्द कोई न कोई समाधान निकलेगा। उन्होंने घुसपैठ के लिए बंगाल सरकार द्वारा बीएसएफ पर लगाये गये आरोपों को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बंगाल सरकार ने घुसपैठियों के लिए रेड कारपेट बिछाकर रखा है। बंगला घुसपैठियों का नर्सरी बन गया। वोट के लालच में यह सब किया जा रहा है। यह बांग्लादेशी, रोहिंग्या, मुस्लिमों के लिए प्रवेश द्वार बन गया है इसलिए पहले बंगाल सरकार को बंगालवासियों से ही माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि जितने भी बांग्लादेशी आतंकी और घुसपैठिया गिरफ्तार हो रहे हैं उनमें से ज्यादातर बंगाल के पता ही रहते मिले हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जूट की जगह झूठ की खेती कर रही हैं। उन्हें किसानों के हित के बारे में सोचना चाहिए मगर वह बांग्लादेशियों के हित के बारे में बात करती हैं। उन्होंने कहा कि अगर घुसपैठ पर इतना ही रोक चाहती हैं तो क्यों नहीं यहां एनआरसी व सीएए कानून को लागू होने देती हैं।