Bengal Rain Forecast : अलीपुर मौसम विभाग ने बताया इस दिन से होगी बारिश | Sanmarg

Bengal Rain Forecast : अलीपुर मौसम विभाग ने बताया इस दिन से होगी बारिश

कोलकाता : बंगाल के लोगों को गर्मी सता रही है। दिन-प्रतिदिन तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है। इस सप्ताह भी राज्य के लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। पूरे सप्ताह कोलकाता समेत राज्य के विभिन्न जिलों में लू की स्थिति बनी रहेगी। 9 जिलों में भीषण गर्मी की चेतावनी जारी की गई है। उत्तर बंगाल के 3 जिलों में भी लू बहने की संभावना जताई जा रही है। इसके साथ ही कोलकाता का अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर रहेगा। हालांकि, अगले 5 दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी की संभावना नहीं है। असहनीय गर्मी से बचने के लिए हर कोई बारिश का इंतजार कर रहा है। इसी बीच अलीपुर मौसम विभाग ने बताया कि रविवार से मौसम बदल सकता है। कई जिलों में बारिश के साथ वज्रपात की संभावना है।

काल बैशाखी आने की संभावना

आमतौर पर गर्मियों के मौसम में होने वाली बारिश को कालबैसाखी कहा जाता है। हालांकि, जलवायु विज्ञान में इसका एक अलग अर्थ है। इस बार अप्रैल में कालबैसाखी नहीं दिखी। संभावना जताई जा रही है कि विभिन्न जिलों में कालबैसाखी मई की शुरुआत में हो सकती है।

कब तक चलेगी लू ?

अलीपुर मौसम विभाग की मानें तो कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के जिलों में शनिवार तक लू की स्थिति बनी रहेगी। दक्षिण 24 परगना, पूर्वी व पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, बांकुरा, बर्दवान, मुर्शिदाबाद, बीरभूम में भीषण गर्मी जारी रहेगी। दक्षिण 24 परगना को छोड़कर इन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। उत्तर बंगाल के मालदह और दिनाजपुर में भी लू चलने की संभावना है। कूचबिहार, अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी में अत्याधिक गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा।

कैसा रहेगा मौसम ?

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 5 दिनों तक राज्य के जिलों में तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा।

कब, किस जिले में बारिश ?

मौसम विभाग के सूत्रों के मुताबिक, रविवार को उत्तर व दक्षिण 24 परगना, पूर्वी मेदिनीपुर, बीरभूम, मुर्शिदाबाद, नदिया में हल्की बारिश की संभावना है। दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी में कल से गुरुवार तक गरज के साथ बारिश हो सकती है। बारिश के साथ 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। अलीपुरद्वार में बुधवार और गुरुवार को, कूचबिहार में भी गुरुवार को बारिश की संभावना है।

कोलकाता में कैसा रहेगा तापमान ?

मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 42 डिग्री के करीब रहने की संभावना है। रविवार को कोलकाता में अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो सामान्य से 6 डिग्री ज्यादा है। इस दिन शहर का न्यूनतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक है। शहर में हवा की सापेक्ष आर्द्रता अधिकतम 81 प्रतिशत और न्यूनतम 28 प्रतिशत है।

 

Visited 296 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर