कोलकाता : ठंड का आगाज होते ही अलीपुर जूलॉजिकल गार्डन (अलीपुर चिड़ियाघर) में दर्शकों की भीड़ लगनी शुरू हो गई है। इसके लिए जू की ओर से लोगों की सभी प्रकार की सुविधाओं का इंतजाम कर दिया गया है। बताते चलें कि चिड़ियाघर में न केवल बच्चे बल्कि सभी वर्ग के लोग पहुंचते हैं। वहीं बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवात के कारण हल्की बारिश के कारण मौसम सर्द रहा। वहीं दिसंबर की शुरुआत होते ही तापमान में धीरे-धीरे कमी दर्ज की जाएगी। हल्की-हल्की ठंड और कोहरे के साथ महानगर का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम 24 डिग्री के आसपास पहुंच गया है। वहीं सर्दियों के मद्देनजर अलीपुर जू में जानवरों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। बताते चलें कि जू में अलग-अलग देशों से जानवरों व पक्षियों को लाया गया है जो विभिन्न तापमान में रहने के आदी हैं। उनकी शारीरिक अवस्था न बिगड़े, इसीलिये हीटर और कंबलों की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा उनके खाने-पीने की भी खास व्यवस्था की गई है। इसे लेकर अलीपुर जू के डायरेक्टर शुभांकर सेनगुप्ता ने कहा कि ठंड के समय में पक्षियों, सांप, मगरमच्छ, शेर, बाघ और चीता के लिए वल्ब व हीटर की व्यवस्था की गई है। वहीं सांपों, हिरण, भालू, बंदर व हाथियों के लिए कंबल व बोरियों की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि ठंड में पशु-पक्षियों को विटामिन-सी की कमी न हो, इसीलिए उनके पीने के पानी में एप्पल शिडर वीनेगर दिया जा रहा है। साथ ही सर्दियों में जानवरों के भोजन की खुराक भी बढ़ा दी गयी है। शाकाहारी जानवरों को शाक, ताजा सब्जियां, फल एवं फली की मात्रा बढ़ा दी गई है। वहीं मांसाहारी जानवरों को पर्याप्त मात्रा में मांस दिया जा रहा है। इसके अलावा उनके आहार के अनुसार पोषण व सप्लिमेंट्स दिये जा रहे हैं ताकि वे बीमार न हों। उन्होंने यह भी बताया कि ठंड में पक्षियों के पैर में ठंड लगती है जिससे उनकी तबीयत खराब हो जाती है, ऐसे में उनके लिए हरी घास की चादर बिछाई गई है।
वॉक-इन-एविएरी बना आगंतुकों की पहली पसंद
हाल ही में बना वॉक-इन-एविएरी आगंतुकों को काफी पसंद आ रहा है। कांच के पाथ-वे के बीच लोग अपने आसपास रंग-बिरंगे पक्षियों को देख सकते हैं और उनकी गतिविधियों का अनुभव कर सकते हैं। बच्चे से लेकर बुजुर्ग सभी इस वॉक-इन-एविएरी को देखकर काफी खुश हुए और जू प्रबंधन की इस पहल की काफी सराहना की। इसे लेकर जू के डायरेक्टर ने बताया कि हर साल ठंड की शुरुआत होते ही यहां लोगों की भीड़ काफी बढ़ जाती है। स्कूल पिकनिक के लिए कई स्कूल यहां छात्र-छात्राओं को लेकर आते हैं। इस बार वॉक-इन-एविएरी खासकर बच्चों को काफी पसंद आ रहा है। केवल एक दिन में 16 हजार फुटफॉल रहा है।