संदेशखाली व नैहाटी में लिंक का फिर किया दावा नैहाटी
नैहाटी पालिका ने कहा-आरोप हैं बेबुनियादी, करेंगे मामला
सन्मार्ग संवाददाता
नैहाटी : बैरकपुर के भाजपा उम्मीदवार अर्जुन सिंह ने पहले ही नैहाटी और संदेशखाली के बीच लिंक होने के आरोप लगाये थे और फिर बार उन्होंने इस लिंक को लेकर शिकायतें सामने रखी हैं। उन्होंने कहा कि ओएनजीसी के सीएसआर फंड से कुछ मशीनें और सामान संदेशखाली की एनजीओ को दिया गया था। बाद में देखा गया कि उस एनजीओ संदेशखाली मां सारदा वुमेन एंड रूरल वेलफेयर सोसाइटी ने कहीं और दान ना कर उन सामानों को नैहाटी मातृ सदन को दिया है। साथ ही उनका आरोप है कि नैहाटी अस्पताल में डॉक्टरों की व्यवस्था ना कर निजी स्वार्थ के लिए मातृ सदन में डॉक्टरों को ड्यूटी पर लगाया है। इससे साबित होता है कि धांधली कहां है। उनका आरोप है कि संदेशखाली के तार नैहाटी से साफ तौर पर जुड़े हैं जो आगे और भी स्पष्ट होते जायेंगे। वहीं इन आरोपों को बेबुनियादी बताते हुए नैहाटी पालिका के चेयरमैन अशोक चटर्जी व सीआइसी सनत दे ने कहा कि सांसद व भाजपा नेता ने ऐसा कहकर दरअसल केंद्रीय संस्थान की भूमिका पर ही सवाल खड़े किये हैं। कोई भी स्यवंसेवी संस्था कहां और किस अस्पताल को सहयोग करेगी यह उनका निजी मामला है। उन्होंने कहा कि संस्था की ओर से कई अस्पतालों का दौरा करने के बाद सेवाओं के संचालन में नैहाटी मातृ सदन को उन्नत पाया था। इसके लिए हमें अप्लाई करने को कहा गया था जिसके लिए पालिका की ओर से आवेदन किया गया और अस्पताल को डाग्नोसिस के लिए मशीनें मिलीं। सीआईसी सनत दे ने आरोप लगाया कि बिना किसी ठोस प्रमाण के यह आरोप लगाये गये हैं अतः हम भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने विरुद्ध मानहानि का मामला करेंगे। दूसरी ओर नैहाटी पालिका के चेयरमैन अशोक चटर्जी ने कहा कि गर्मी अधिक है और इस गर्मी में भाजपा नेता पागल हो गये हैं। अगर उन्हें मानसिक रोग के इलाज की जरूरत है तो इसके लिए भी डॉक्टर की व्यवस्था हम कर देंगे।
नैहाटी मातृसदन को ही संदेशखाली की एनजीओ की मदद पर अर्जुन ने उठाये सवाल !
Visited 38 times, 1 visit(s) today