एयरलिफ्ट किया गया केंद्रीय वाहिनी को | Sanmarg

एयरलिफ्ट किया गया केंद्रीय वाहिनी को

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : राज्य में आज होने वाले पंचायत चुनाव से ठीक पहले शुक्रवार को केंद्रीय वाहिनी को एयरलिफ्ट किया गया। दरअसल, चुनाव के 24 घण्टे से पहले भी पूरी केंद्रीय वाहिनी राज्य में नहीं पहुंच पायी थी। ऐसे में चुनाव आयोग द्वारा एयरलिफ्ट कर केंद्रीय वाहिनी को लाये जाने का निर्णय लिया गया जिसके बाद आयोग द्वारा गृह मंत्रालय को ​चिट्ठी दी गयी। लेह से एयरलिफ्ट कर 5 कंपनी व 2 प्लेटून कंपनियों को राज्य में लाया गया। लेह से हवाई यात्रा कर केंद्रीय वाहिनी अपराह्न लगभग 3.30 बजे पानागढ़ एयरबेस पर पहुंची जहां से उन्हें अपने निर्धारित स्थान पर भेजा गया। बताया गया कि पानागढ़ से रवाना होने से पहले एयरबेस पर काफी देर तक केंद्रीय वाहिनी को इंतजार करना पड़ा था। राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि 263 कंपनी अब तक पहुंच चुकी है और कुल बलों की संख्या 600 हो गयी है।

Visited 65 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर