कोलकाता: BJP IT सेल के हेड अमित मालवीय पर शांतनु सिन्हा नामक एक व्यक्ति ने महिलाओं के यौन शोषण में “संलिप्त” होने का आरोप लगाया है। आरोप के कुछ दिनों बाद अमित मालवीय ने आज सोमवार(10 जून) को शांतनु सिन्हा पर मानहानि के आरोप में 10 करोड़ रुपये का मुकदमा दायर किया। कानूनी नोटिस में मालवीय ने कहा कि आरोप “झूठे और अपमानजनक” हैं, इसे सोशल मीडिया से हटाया जाए।
नोटिस में लिखा है, ‘आरोपों का स्वरूप बेहद आपत्तिजनक है, क्योंकि वे (शांतनु सिन्हा) मेरे मुवक्किल (अमित मालवीय) की ओर से कथित तौर पर किए गए यौन दुराचार का झूठा आरोप लगाते हैं। यह मेरे मुवक्किल की गरिमा और प्रतिष्ठा के लिए अच्छा नहीं है, जो अपने प्रोफेशनल प्रोफ़ाइल के आधार पर एक सार्वजनिक जीवन जीने वाले व्यक्ति हैं।’ सोशल मीडिया पोस्ट में सिन्हा ने मालवीय पर पश्चिम बंगाल में रहने के दौरान महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया।
कांग्रेस ने की जांच की मांग
इस बीच कांग्रेस ने सोमवार को भाजपा से मालवीय के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने की मांग की। महिलाओं के लिए न्याय पर जोर देते हुए कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि जब तक वह अपने मौजूदा पद से हट नहीं जाते, निष्पक्ष जांच करना असंभव होगा। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि आज हम अमित मालवीय को उनके पद से तुरंत हटाने की मांग करते हैं। यह एक अत्यंत प्रभावशाली पद है।
यह भी पढ़ें: सियालदह लाइन के यात्रियों की कम नहीं हुई मुश्किलें, कई घंटों की देरी से चल रही ट्रेनें
अमित मालवीय के वकील को धमकाने का आरोप
ऐसे आरोप लगाया है कि शांतनु सिन्हा के वकील ने अमित मालवीय की ओर से कानूनी नोटिस भेजने वाले अभिजीत उपाध्याय को धमकाया है। इस मामले में बार काउंसिल को औपचारिक शिकायत भेजी गई है। एफआईआर भी दर्ज की गई है। शिकायत में कहा गया है कि कॉल और एसएमएस पर धमकियां दी गईं।