पुरुलिया में 30 हाथियों के झुंड ने मचाया उत्पात, ग्रामीणों में दहशत | Sanmarg

पुरुलिया में 30 हाथियों के झुंड ने मचाया उत्पात, ग्रामीणों में दहशत

पुरुलिया: जिले में हाथियों का झुंड उत्पात मचा रहा है। इलाके में स्कूल की दीवार तोड़ने और मध्याह्न भोजन का चावल-दाल खाने से लेकर हाथियों का दल इलाके में सब्जियों और फसलों को बर्बाद कर रहा है। इसके अलावा 30 जंगली हाथियों के समूह ने कई घरों में तोड़फोड़ की। इससे पुरुलिया के झालदा वन क्षेत्र के कलमा ग्राम पंचायत क्षेत्र में लोग डरे हुए हैं। ऐसे में दसवीं की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को भी बाहर निकलने में डर लग रहा है।

घरों,फसलों को हाथियों ने पहुंचाया नुकसान

सूत्रों के अनुसार, बीती रात पड़ोसी राज्य झारखंड से लगभग 30 जंगली हाथियों का एक समूह कलमा इलाके के महतमारा, कोचाजारा, बंदुलहार इलाके में घुस आया और रात भर उत्पात मचाया। बंदुलहार में हाथियों ने प्राइमरी स्कूल की दीवार तोड़ दी, मिड-डे मिल का चावल-दाल खा लिया, आसपास के कई घरों में तोड़फोड़ की। हाथियों ने महतमारा, कोचाजारा क्षेत्र में सब्जियों और फसलों को भी नष्ट कर दिया। रातभर कई गांवों में उत्पात मचाने के बाद हाथियों का दल वापस जंगल की ओर चला गया। घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गयी।

वन विभाग से ग्रामीणों ने की राहत राशि की मांग

अगले दिन सूचना पाकर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। लोगों ने अधिकारियों से नुकसान के लिए मुआवजे की मांग की और हाथियों के झुंड पर निगरानी रखने की बात कही। साथ ही ग्रामीणों ने माध्यमिक परीक्षा के परीक्षार्थियों के लिए वन विभाग के अधिकारियों से वाहन की व्यवस्था करने की मांग की है। कलमा ग्राम पंचायत के मुखिया चैतन्य बागती ने कहा कि मैंने सुना है कि झारखंड से आए हाथियों के एक समूह ने करमा ग्राम पंचायत क्षेत्र के कई गांवों में तोड़फोड़ की। एक प्राथमिक विद्यालय को भी तोड़ दिया गया। क्षेत्र के माध्यमिक विद्यालय के छात्र दहशत में हैं।

स्थानीय निवासी बेनीमाधव महतो ने बताया कि हाथियों का दल इलाके में उत्पात मचा रहा है। उन्होंने चावल खाया, घरों में तोड़फोड़ की। उन्होंने आगे कहा कि दसवीं की परीक्षा चल रही है, बच्चों को जागकर रात गुजारनी पड़ रही है। सड़क पर आना-जाना मुश्किल हो गया है। ऐसे में अगर सरकार हमारी थोड़ी मदद कर सके तो अच्छा होगा।

Visited 121 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर